Advertisement
12 सितंबर को दो घंटे रांची में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को दो घंटे रांची में रहेंगे. इस दौरान वह पांच योजनाओं का शिलान्यास, उदघाटन व लांचिंग करेंगे. मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने प्रधानमंत्री के रांची आगमन व कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों की सुविधा का ध्यान रखने […]
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को दो घंटे रांची में रहेंगे. इस दौरान वह पांच योजनाओं का शिलान्यास, उदघाटन व लांचिंग करेंगे. मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने प्रधानमंत्री के रांची आगमन व कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों की सुविधा का ध्यान रखने का निर्देश दिया. साइनेज लगाने और जन सुविधाओं की व्यवस्था करने को कहा.
प्रधानमंत्री दिन के 11 बजे रांची बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहां से सीधे नवनिर्मित विधानसभा भवन परिसर जायेंगे. विधानसभा भवन का अवलोकन कर सेंट्रल हॉल में सभी विधायकों से मिलेंगे. माैके पर प्रधानमंत्री नयी विधानसभा का डाक टिकट भी जारी करेंगे.
प्रधानमंत्री के लिए बड़े स्क्रीन पर पूरे विधानसभा भवन की बनावट और व्यवस्था दिखाने का इंतजाम किया गया है. विधानसभा से वह प्रभात तारा मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पहुंचेंगे. वहां केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान मानधन योजना की ऑनलाइन शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री अनुसूचित जनजाति समुदाय के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की लांचिंग करेंगे.
वहीं, साहेबगंज में निर्मित बहुचर्चित मल्टी मॉडल टर्मिनल का भी ऑनलाइन उदघाटन करेंगेे. वहां पोत पर माल लदाई और अन्य व्यवस्था देखेंगे. मौके पर श्री मोदी झारखंड के नये सचिवालय का शिलान्यास भी करेंगे. समीक्षा बैठक में राज्य के विकास आयुक्त, डीजीपी सहित सभी विभागों के सचिव और केंद्र व राज्य के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement