Advertisement
रांची : करम पर्व में नियम पालन पर जोर
रांची : करम पर्व को लेकर मधुकम ग्राम विकास समिति के द्वारा सचिव राजेश टोप्पो की अध्यक्षता में बैठक की गयी. समिति के अध्यक्ष सोमरा तिर्की ने कहा कि आदिवासी धर्म-संस्कृति के अनुसार, नेग-दस्तूर का पूरा ध्यान रखते हुए गांव के युवा करम डाली लाने के लिए ढोल-नगाड़े और मांदर के साथ जायेंगे़ इसके बाद […]
रांची : करम पर्व को लेकर मधुकम ग्राम विकास समिति के द्वारा सचिव राजेश टोप्पो की अध्यक्षता में बैठक की गयी. समिति के अध्यक्ष सोमरा तिर्की ने कहा कि आदिवासी धर्म-संस्कृति के अनुसार, नेग-दस्तूर का पूरा ध्यान रखते हुए गांव के युवा करम डाली लाने के लिए ढोल-नगाड़े और मांदर के साथ जायेंगे़
इसके बाद करम डाली का स्वागत कर पहान पूरे नेग दस्तूर के साथ इसे अखड़ा में गाड़ेंगे़ करम डाली गाड़ने के बाद पहान करम कथा सुनायेंगे़ पूजा – पाठ के बाद युवा अपने परंपरिक वाद्य यंत्र ढोल नगाड़ों के साथ करम गीत गाते हुए पारंपरिक नृत्य करेंगे़ उस दिन किसी प्रकार के साउंड सिस्टम पर प्रतिबंध रहेगा़ जिसका सबको पालन करना होगा.
करम के दूसरे दिन विधि-विधान के साथ करम डाली को विसर्जन कर विदाई कर दी जायेगी़ बैठक में राहुल तिर्की, रोहित तिर्की, नवीन तिर्की, स्मिथ तिर्की, संजय तिर्की, संतोष तिर्की, रूपेश तिर्की, अनमोल तिर्की, गोलू तिर्की, धिचु तिर्की, अजीत तिर्की व अन्य शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement