Advertisement
रांची : आंगनबाड़ी सेविकाओं को हर माह मिलेगा मानदेय : सीएम रघुवर दास
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के मानदेय को नियमित करने के लिए एक रिवॉल्विंग फंड बनाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी बहनों को समय पर मानदेय नहीं मिल पाता है. इसके लिए एक रिवॉल्विंग फंड रहेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर उस फंड के माध्यम से मानदेय का भुगतान किया […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के मानदेय को नियमित करने के लिए एक रिवॉल्विंग फंड बनाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी बहनों को समय पर मानदेय नहीं मिल पाता है.
इसके लिए एक रिवॉल्विंग फंड रहेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर उस फंड के माध्यम से मानदेय का भुगतान किया जा सके. उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मियों की उम्र 60 से बढ़ा कर 62 करने का आदेश जल्द जारी करने का निर्देश दिया. श्री दास गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में यह निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (पीएमजेजेवाइ) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाइ) से आच्छादित करने का प्रस्ताव अगली कैबिनेट में लाया जायेगा. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के अतिरिक्त मानदेय के संबंध में निर्णय लेने के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया है.
पक्ष लिए बिना नहीं हटाया जायेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की विरुद्ध कोई बात आती है, तो उनका पक्ष प्राप्त किये बिना उन्हें सीधे चयन मुक्त नहीं किया जाये. साथ ही, हड़ताल की अवधि में मानदेय का नियमानुसार भुगतान का भी आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement