रांची : झारखंड की राजधानी कुटे में झारखंड का नया सचिवालय बनेगा. झारखंड कैबिनेट ने गुरुवार को हुई बैठक में इसकी मंजूरी दे दी. कैबिनेट ने नये सचिवालय के लिए 1,238 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को नये सचिवालय भवन का शिलान्यास करेंगे.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुर्वा में झारखंड के अपने विधानसभा भवन का उद्घाटन करने के लिए 12 सितंबर को रांची आ रहे हैं. इसी दिन वह यहीं से किसानों के लिए पेंशन योजना का शुभारंभ भी करेंगे. उल्लेखनीय है कि झारखंड सचिवालय इस वक्त प्रोजेक्ट बिल्डिंग से संचालित हो रहा है, जो हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरशन (एचइसी) की प्रॉपर्टी है.