Advertisement
रांची : वार्ड कमेटी का सदस्य बनने के लिए 26 से कर सकते हैं आवेदन
रांची : शहर के विकास में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रांची नगर निगम ने वार्ड कमेटी के गठन का प्रस्ताव तैयार किया है. शहर के जागरूक लोगों से नगर निगम ने 28 अगस्त तक आवेदन निगम में जमा करने काे कहा है. इधर, नगर निगम की इस अपील पर वार्ड कमेटी […]
रांची : शहर के विकास में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रांची नगर निगम ने वार्ड कमेटी के गठन का प्रस्ताव तैयार किया है. शहर के जागरूक लोगों से नगर निगम ने 28 अगस्त तक आवेदन निगम में जमा करने काे कहा है. इधर, नगर निगम की इस अपील पर वार्ड कमेटी का सदस्य बनने के लिए काफी संख्या में लोग आगे आ रहे हैं.
लेकिन अब तक किसी का आवेदन जमा नहीं लिया गया है. इस कारण लोगों के मन में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं, नगर निगम के ओएस संदीप करण की मानें, तो 26 अगस्त से वार्ड कमेटी में शामिल होने के इच्छुक लोगों का आवेदन जमा लिया जायेगा. अगर आवेदकों की संख्या काफी अधिक रही, तो 28 तारीख की डेडलाइन को दो-तीन दिन के लिए बढ़ा दिया जायेगा.
टैक्सपेयर ही बन सकते हैं वार्ड कमेटी के सदस्य : वार्ड कमेटी में उन लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिनकी शैक्षणिक योग्यता सबसे अधिक होगी. इसके अलावा होल्डिंग टैक्स, वाटर टैक्स और कचरा यूजर चार्ज का तय समय पर भुगतान करने वालों को भी प्राथमिकता दी जायेगी. वहीं वार्ड में निवास करने की अवधि आधार पर भी आवेदकों को अंक दिये जायेंगे.
चार बूथ पर एक सदस्य का होगा चुनाव : नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार चार बूथ पर एक वार्ड सदस्य का चुनाव किया जायेगा. इस प्रकार से अगर किसी वार्ड में 16 बूथ हैं, तो उस वार्ड से चार लोगों को सदस्य बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement