रांची : राजधानी में जाम की समस्या से हर कोई प्रभावित है. प्रशासन फौरी तौर पर जाम मुक्त की कवायद करती नजर आती है. लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण कुछ लोग इसका बेजा फायदा उठा रहे है. बहूबाजार से सिरोम टोली चौक की अोर जानेवाली सड़क में योगदा सत्संग के पास इसका नजारा दिखता है.
Advertisement
सड़क पर ही वाहन खड़ा कर धंधा कर रहा शो-रूम संचालक, लोगों को परेशानी
रांची : राजधानी में जाम की समस्या से हर कोई प्रभावित है. प्रशासन फौरी तौर पर जाम मुक्त की कवायद करती नजर आती है. लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण कुछ लोग इसका बेजा फायदा उठा रहे है. बहूबाजार से सिरोम टोली चौक की अोर जानेवाली सड़क में योगदा सत्संग के पास इसका नजारा […]
यहां पर आॅटो कॉन्सेप्ट नामक स्कूटी का शो-रूम है. इसके संचालक अपने शो-रूम के अलावा अपने वाहनों (स्कूटी) की प्रदर्शनी योगदा सत्संग के चाहरदीवारी से सटे सड़क के किनारे पर भी करते है. ताकि आने-जाने वाले ग्राहक प्रभावित हो सके. वाहनों के इस प्रकार रखे जाने से वहां पर सड़क संकरी हो जाती है. इससे सड़क पर चलनेवालों वाहनों के अलावा पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है.
लेकिन नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जाता. नियमानुसार सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन पड़ाव बनाने पर नगर निगम कार्रवाई कर सकता है. नगरपालिका अधिनियम के धारा 412 के तहत दो हजार से लेकर पांच हजार तक का जुर्माना निगम लगा सकता है. जुर्माना नहीं देने और बार-बार ऐसा करने की स्थिति में निगम वाहनों को जब्त भी कर सकता है.
आइपीसी की धारा 133 के तहत भी दिया जा सकता है अवरोध समाप्त करने का निर्देश
ऐसे किसी मार्ग या लोक स्थान जिसका उपयोग आमजनों के द्वारा किया जा रहा है. उस मार्ग या स्थान को किसी तरह से कर कोई अवरोध उत्पन्न कर रहा है, तो उसके खिलाफ संबंधित दंडाधिकारी आइपीसी की धारा 133 के तहत अवराेध समापत करने के लिए निर्देश जारी कर सकते है.
साइकिल स्टैंड बन गया वाहनों की पार्किंग
रांची. इसी साल मार्च से राजधानी रांची में पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम शुरू किया गया है. आमलोग मामूली किराये पर साइकिल लेकर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं. इसके लिए शहर में 60 साइकिल स्टैंड बनाये गये हैं. लेकिन नगर निगम की लापरवाही के कारण ये साइकिल स्टैंड वाहन पार्किंग स्थल बन गये हैं. जो जगह साइकिलों के स्टैंड के रूप में चिह्नित किये गये हैं, वहां लोग अपनी बाइक खड़ी कर रहे हैं.
कहीं-कहीं पर तो साइकिल से सटाकर ही कार खड़ी की जा रही है. लेकिन, निगम अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है. नियमत: साइकिल स्टैंड में दोपहिया या चारपहिया वाहन खड़े करनेवालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन, नगर निगम के ठेकेदार साइकिल स्टैंड में खड़े इन वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं. इस कारण लोग भी निश्चिंत होकर साइकिल स्टैंड में ही अपने वाहन खड़े कर चले जाते हैं.
फुटपाथ पर खड़े वाहनों को नगर निगम की टीम ने किया जब्त
रांची. नगर निगम ने मेन रोड में सर्जना चौक से शहीद चौक तक पैदल चलनेवालों के लिए फुटपाथ बनाया है. लेकिन, कुछ लोग इस पर ही गाड़ियां खड़ी कर दे रहे हैं. सोमवार को भी फुटपाथ पर वाहन खड़े होने की शिकायत पर नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने अभियान चलाया. इस दौरान फुटपाथ पर खड़े सात दोपहिया और पांच चारपहिया वाहनों को जब्त किया गया. टीम ने दुकानदारों को भी चेतावनी दी की न तो वे खुद अपने वाहन फुटपाथ पर खड़े करें और न ही लोगों को यहां वाहन खड़ा करने दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement