रांची : वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता ने कहा कि समय के साथ पत्रकारिता के स्वरूप में भी बदलाव आया है. पत्रकारिता जगत में कुछ बुराइयां तब भी थी, कुछ बुराइयां अब भी हैं. लेकिन मैं यह नहीं मानता कि इस लोकतांत्रिक देश में खबर लिखने में रूकावट है.
Advertisement
कोई बाधा नहीं, तथ्यपरक खबरें लिखें : मेहता
रांची : वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता ने कहा कि समय के साथ पत्रकारिता के स्वरूप में भी बदलाव आया है. पत्रकारिता जगत में कुछ बुराइयां तब भी थी, कुछ बुराइयां अब भी हैं. लेकिन मैं यह नहीं मानता कि इस लोकतांत्रिक देश में खबर लिखने में रूकावट है. पत्रकार तथ्य के साथ खबर लिखते हैं, […]
पत्रकार तथ्य के साथ खबर लिखते हैं, तो कहीं कोई परेशानी नहीं. श्री मेहता रविवार को रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्या निष्पक्ष पत्रकारिता एक मिथक है विषय पर आयोजित व्याख्यान में बोल रहे थे.
इससे पहले प्रेस क्लब कॉन्फ्रेंस हॉल में श्री मेहता का रांची प्रेस क्लब की ओर से वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्र व चंदन मिश्रा ने शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया. कार्यक्रम का संचालन क्लब के महासचिव शंभुनाथ चौधरी ने किया, जबकि अध्यक्ष राजेश सिंह ने स्वागत भाषण दिया.
कार्यक्रम में सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार श्याम किशोर चौबे, अशोक कुमार, सुरेंद्र सोरेन, अमित अखौरी, सत्यप्रकाश पाठक, जयशंकर के अलावा शहरोज कमर, प्रोफेसर मिथिलेश, बासवी, कलवंती सिंह, सुनील सिंह, अखिलेश सिंह, मनोज शर्मा, नवीन शर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement