Advertisement
रांची : न लिफ्ट लगायी न ही जेनेरेटर पार्किंग में बनाया अवैध कमरा
एदलहातू के शिवम अपार्टमेंट में रह रहे 15 परिवारों की पीड़ा रांची : वार्ड-3 के एदलहातू में शिवम अपार्टमेंट बना हुआ है. जी प्लस थ्री के इस अपार्टमेंट में कुल 15 फ्लैट हैं.वर्ष 2013-14 में इस अपार्टमेंट में लोगों ने 30 से 40 लाख रुपये खर्च कर फ्लैट खरीदा था और इसमें शिफ्ट हो गये. […]
एदलहातू के शिवम अपार्टमेंट में रह रहे 15 परिवारों की पीड़ा
रांची : वार्ड-3 के एदलहातू में शिवम अपार्टमेंट बना हुआ है. जी प्लस थ्री के इस अपार्टमेंट में कुल 15 फ्लैट हैं.वर्ष 2013-14 में इस अपार्टमेंट में लोगों ने 30 से 40 लाख रुपये खर्च कर फ्लैट खरीदा था और इसमें शिफ्ट हो गये. इसके बाद लोगों ने बिल्डर अनुज कुमार लाल से कहा कि चूंकि हम सबने लिफ्ट, जेनरेटर व अन्य सुविधा के लिए पैसे दिये हैं, इसलिए इसे जल्द से जल्द उन्हें ये सुविधाएं मुहैया करायी जायें. लेकिन, पिछले पांच साल से बिल्डर लोगों को केवल आश्वासन ही दे रहा है.
इधर, बिल्डर ने अपार्टमेंट की पार्किंग में एक घर बना कर बोकारो के एक नेताजी को बेच दिया. पार्किंग में भवन बनाने को लेकर अपार्टमेंट के लोगों ने विरोध भी किया. लेकिन, बिल्डर ने सारे फ्लैटधारकों के विरोध को दरकिनार कर यहां कमरा बनवा दिया. लोगों की परेशानी यहीं खत्म नहीं होती है.
जी प्लस तीन के इस भवन में बिल्डर ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी नहीं बनवाया है. इस कारण इस अपार्टमेंट में रहनेवाले 15 लोगों को डेढ़ गुना होल्डिंग टैक्स देना पड़ रहा है. लोगों ने बिल्डर से आग्रह किया कि कम से कम रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तो बनवा दीजिए, लेकिन बिल्डर इसे भी टाल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement