20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्‍यमंत्री के प्रधान सचिव ने किया श्रमदान, कहा- सप्ताह में एक दिन श्रमदान कर श्रमिकों को सम्मान दें

रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने रांची के नवागढ़ पंचायत में ग्रामीणों और कर्मियों से कहा कि हम सब सप्ताह में एक दिन श्रम दान अवश्य करें. यह श्रम और श्रमिकों के प्रति सम्मान है. प्रधान सचिव ने नावाडीह पंचायत भवन की चहारदीवारी के निर्माण के लिए श्रम दान करते […]

रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने रांची के नवागढ़ पंचायत में ग्रामीणों और कर्मियों से कहा कि हम सब सप्ताह में एक दिन श्रम दान अवश्य करें. यह श्रम और श्रमिकों के प्रति सम्मान है. प्रधान सचिव ने नावाडीह पंचायत भवन की चहारदीवारी के निर्माण के लिए श्रम दान करते हुए यह बात कही.

सुनील वर्णवाल ने कहा के जल संचयन एवं जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाया जाना जरूरी है. जल संकट न केवल झारखंड के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. झारखंड में होने वाली वर्षा का 90 फीसदी जल हम झारखंड की धरती में रोक सके यह प्रयास होना चाहिए.

उन्होंने यहां स्वास्थ्य उप केंद्र, दीनदयाल कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया. सोसो और नावागढ़ गांव में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन हुआ और उन्होंने रक्तदान शिविर में रक्तदान भी किया.

अनगड़ा प्रखंड के युवाओं के लिए खुला रोजगार का द्वार

आज नावागढ़ पंचायत में एक्सेल डेटा सर्विसेज द्वारा संचालित दीनदयाल कौशल विकास केंद्र का भी उद्घाटन हुआ. जिसमें 4 प्रक्षेत्रों में 300 से अधिक विद्यार्थियों का निबंधन हो चुका है. जिन्हें कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा.

प्रधान सचिव ने ट्रेंच-कम-बंड में श्रमदान किया और नव निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर में भी पौधारोपण भी किया. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के साथ रांची के उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने भी साथ रहकर श्रमदान, पौधारोपण और रक्त दान किया. मौके पर सचिव रामकृष्ण मिशन, निदेशक कौशल विकास, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति, अंचल अधिकारी अनगड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें