Advertisement
रांची : पंडरा के एक घर में रखे फोम में लगी आग, एक घंटे तक मची अफरा-तफरी
बस व अन्य वाहनों की सीट बनाने का काम करने वाले के घर हुई घटना रांची : पंडरा थाना क्षेत्र में सुधा मोटर्स के सामने घनी आबादी वाले मुहल्ले के एक घर के पहले तल्ले पर रखे फोम (वाहन की सीट बनाने में उपयोग किया जाता है) में शनिवार की रात अचानक आग लग गयी. […]
बस व अन्य वाहनों की सीट बनाने का काम करने वाले के घर हुई घटना
रांची : पंडरा थाना क्षेत्र में सुधा मोटर्स के सामने घनी आबादी वाले मुहल्ले के एक घर के पहले तल्ले पर रखे फोम (वाहन की सीट बनाने में उपयोग किया जाता है) में शनिवार की रात अचानक आग लग गयी.
देखते ही देखते कमरे में रखा फोम और अन्य सामान जल कर राख हो गया. दमकल कर्मियों व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. समय से आग पर काबू पाये जाने के कारण बड़ा हादसा होने से बचा. इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.
ज्ञात हो कि आइटीआइ बस स्टैंड के समीप बस सहित अन्य वाहनों की सीट आदि बनाने का काम करने वाले आदित्य ट्रेडर्स का फोम था. आग रात के 10 बजे लगी. इस पर रात करीब 11 बजे काबू पाया गया. आग लगने की खबर पर आसपास के लोग अपना घर छोड़ बाहर निकल गये थे. बच्चे, महिलाएं व पुरुष सब सड़क पर आ गये थे.
मालिक को शक है कि किसी ने जानबूझ कर लगायी आग
घटना के संबंध में मकान मालिक मन्नू सिंह ने बताया कि वे ओरमांझी गये हुए थे. आग की सूचना पर वे यहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि आइटीआइ बस स्टैंड के पास उनकी बस सहित अन्य वाहनों की सीट बनाने की दुकान है.तीन दिन पहले दुकान में फोम बच गया था.
करीब एक ऑटो में फोम लाकर उन्होंने घर के पहले तल्ले पर रख दिया था. उस कमरे में बिजली का कोई कनेक्शन नहीं है. फिर भी उसमें आग लग गयी. उन्हें शक है कि किसी ने जानबूझ कर आग लगायी होगी. हालांकि गोदाम के तौर पर घर के ऊपरी हिस्से का उपयोग किये जाने की बात से उन्होंने इनकार किया.
बिना टॉर्च व लाइट के पहुंची दमकल टीम
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. आग लगने के बाद क्षेत्र की बिजली काट दी गयी थी. इस वजह से काफी अंधेरा था. आग पर प्रारंभिक तौर पर काबू पाने के बाद वहां तेजी से धुआं निकल रहा था. किसी को कुछ दिखायी नहीं पड़ रहा था. दमकल की टीम के पास टॉर्च भी नहीं था. स्थानीय लोग मोबाइल से लाइट दिखा रहे थे. किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement