रांची : कांग्रेस भवन में हुई मारपीट और धक्कामुक्की के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने कल शनिवार को दिल्ली में बैठक बुलायी है. कल होने वाली इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस में हो रही गुटबाजी पर चर्चा होगी. इस बैठक में गुटबाजी और प्रदेश कांग्रेस के हित में जो भी फैसला लिया जाये, लेकिन यह स्पष्ट है कि प्रदेश कांग्रेस गुटों में बंटा है. कांग्रेस के प्रवक्ता इस पर क्या सोचते हैं और पार्टी के हित में क्या किया जा सकता है यह जानने के लिए प्रभातखबर डॉट कॉम ने नेताओं से बातचीत की:-
Advertisement
प्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी पर दिल्ली में होगा फैसला, कांग्रेसी बोले हम एकजुट होकर करेंगे विस चुनाव की तैयारी
रांची : कांग्रेस भवन में हुई मारपीट और धक्कामुक्की के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने कल शनिवार को दिल्ली में बैठक बुलायी है. कल होने वाली इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस में हो रही गुटबाजी पर चर्चा होगी. इस बैठक में गुटबाजी और प्रदेश कांग्रेस के हित में जो भी फैसला लिया जाये, लेकिन यह स्पष्ट […]
कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा, कल जो कांग्रेस भवन में हुआ दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को निष्कासित किया गया है, अगर उन्हें कुछ कहना था तो उचित मंच पर कहना चाहिए था. अनुशासन समिति में आवेदन देते तो इस पर कार्रवाई संभव होती. अगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई हुई है, तो सीनियर नेताओं को क्यों छोड़ दिया जाये, जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
हमने जब सवाल किया कि आप प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल को किस तरह देखते हैं, इस पर उन्होंने कहा, इसमें कोई दो राय नहीं है कि 2014 के चुनाव से बेहतर 2019 का चुनाव रहा है हालांकि दोनों ही बार हमारे लिए परिणाम निराशाजनक रहा है लेकिन वोट फीसद और बेहतर परिणाम की बात करें तो हमें 2019 में 2014 के मुकाबले ज्यादा बेहतर रिजल्ट मिले.
चुनाव के बाद हार पर चर्चा के लिए कार्यकर्ताओं को बुलाया जाना चाहिए, इस पर चर्चा होनी चाहिए जो नहीं हुआ तो कार्यकर्ता बाहर अपनी बात रखने लगे जो पार्टी हित में नहीं है. अगर बैठक होती तो बेहतर होता. संगठन सभी कार्यकर्ताओं की बात सुनता तो बेहतर होता. हमलोग पहले भी दिल्ली गये थे वहां हमने विधानसभा चुनाव की रणनीति और सीट शेयरिंग की बात की थी. हमने कहा था इस पर जल्द फैसला हो तो बेहतर होगा. कार्यकर्ता एकजुट होकर लड़ें संगठित होकर विधानसभा चुनाव की तैयारी करें.
प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बातचीत में कहा, कल जो हालात थे उस पर दिल्ली में बैठक बुलायी गयी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल होंगे और इस पर चर्चा भी होगी और फैसला होगा जो सभी कार्यकर्ताओं के हित में होगा . इस बैठक में आलमगीर आलम, सुखदेव भगत, प्रदीप बलमुचू, मनोज यादव, ददई दुबे, राजेश ठाकुर के अलावा संगठन, मोर्चा व विभाग के अध्यक्ष शामिल होंगे.
कांग्रेस से निष्कासित पूर्व प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा, डॉ अजय कुमार खुद जमशेदपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं. हम अगर पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं तो गलत क्या है, यह पार्टी किसी के बाप की नहीं है. हम सभी की है और हम अपनी बात रख सकते हैं. डॉ अजय वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी करते हैं जो ठीक नहीं है.
प्रवक्ता डॉ. एम. तौसीफ ने कहा, पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है. हमें जो एक करती है वह है हमारी विचारधारा. हममें मतभेद है लेकिन मिलकर हम उसे हल कर लेंगे. आने वाले चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement