रांची : डॉ नरेंद्र कुदादा बने बीएयू के कुलसचिव
रांची : डॉ नरेंद्र कुदादा बिरसा कृषि विवि के नये कुलसचिव (रजिस्ट्रार) बनाये गये हैं. उन्होंने प्रभार ग्रहण कर लिया. डॉ कुदादा कृषि संकाय के पौध रोग विभाग के अध्यक्ष हैं. डॉ कुदादा इससे पूर्व नौ जून 2009 से 10 मार्च 2019 तक कुलसचिव के प्रभार में रह में चुके हैं. प्रभारी कुलसचिव डॉ महादेव […]
रांची : डॉ नरेंद्र कुदादा बिरसा कृषि विवि के नये कुलसचिव (रजिस्ट्रार) बनाये गये हैं. उन्होंने प्रभार ग्रहण कर लिया. डॉ कुदादा कृषि संकाय के पौध रोग विभाग के अध्यक्ष हैं. डॉ कुदादा इससे पूर्व नौ जून 2009 से 10 मार्च 2019 तक कुलसचिव के प्रभार में रह में चुके हैं.
प्रभारी कुलसचिव डॉ महादेव महतो के सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ कुदादा को कुलसचिव बनाया गया है. डॉ महतो 11 मार्च 2019 से 31 जुलाई 2019 तक कुलसचिव के प्रभार में रहे. डॉ कुदादा के प्रभार ग्रहण करने पर विवि के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement