Advertisement
रांची : उज्ज्वला योजना में दूसरा सिलिंडर देगी सरकार, 23 अगस्त से होगी शुरुआत
रांची : उज्ज्वला योजना के तहत सरकार एलपीजी गैस कनेक्शन धारियों को दूसरा सिलिंडर भी देगी. 23 अगस्त (जन्माष्टमी) से इसकी शुरुआत होगी. अब तक राज्य में 29 लाख परिवारों को एलपीजी कनेक्शन दिया जा चुका है. इसके अतिरिक्त 14 लाख परिवार को 30 सितंबर तक गैस कनेक्शन दिया जायेगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास […]
रांची : उज्ज्वला योजना के तहत सरकार एलपीजी गैस कनेक्शन धारियों को दूसरा सिलिंडर भी देगी. 23 अगस्त (जन्माष्टमी) से इसकी शुरुआत होगी.
अब तक राज्य में 29 लाख परिवारों को एलपीजी कनेक्शन दिया जा चुका है. इसके अतिरिक्त 14 लाख परिवार को 30 सितंबर तक गैस कनेक्शन दिया जायेगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को नगर विकास व आवास विभाग की समीक्षा के दौरान की.
सीएम ने शहर के हर वार्ड में उज्ज्वला दीदी बनाने का भी निर्देश दिया है. इनके माध्यम से ही सरकार ने 14 लाख परिवार को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया है. झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां लाभुकों को गैस कनेक्शन देने के साथ सिलिंडर और चूल्हा मुफ्त दिया जा रहा है. अब सरकार ऐसे कनेक्शन धारियों को दूसरी रिफिल भी देगी. कहा कि उज्ज्वला योजना की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement