13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : प्रखंडों में मची है लूट, मुख्यमंत्री जांच करायें : हेमंत सोरेन

चान्हो में किसान की मौत पर मुख्यमंत्री के नाम झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष का खुला पत्र रांची : चान्हो के पतरातू गांव के किसान लखन महतो की मौत पर प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को खुला पत्र लिखा है. श्री सोरेन ने लिखा है कि लखन महतो की मौत दर्दनाक और […]

चान्हो में किसान की मौत पर मुख्यमंत्री के नाम झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष का खुला पत्र
रांची : चान्हो के पतरातू गांव के किसान लखन महतो की मौत पर प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को खुला पत्र लिखा है. श्री सोरेन ने लिखा है कि लखन महतो की मौत दर्दनाक और हृदयविदारक है.
पतरातू पंचायत के 18 लाभुकों में एक लखन महतो भी था. इससे राज्य के अन्य प्रखंडों की स्थिति समझी जा सकती है. न जाने कितने लखन अभी अपनी जिंदगी और मौत से जद्दोजहद कर रहे होंगे. श्री सोरेन ने लिखा है कि राज्य की गरीब जनता को डबल इंजन की सरकार से लाभ पहुंचाने का जो दावा आप बार-बार करते हैं, उसका असली चेहरा अब आपके सामने है़
इसके लिए आप किसको जिम्मेवार ठहरायेंगे. इसके लिए अधिकारी दोषी, आपकी नीतियां या आप स्वयं. मनरेगा में व्याप्त अनियमितताओं से पूरे राज्य के लाभुक त्रस्त हैं. प्रखंडों में अनियमितता व्याप्त है.
इस पर काबू पाने का प्रयास करें, ताकि आम जनता को उसका हक मिल सके. स्व लखन महतो के परिवार को बकाये का भुगतान हो और उसे मुआवजा मिले. स्व लखन महतो की मां को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है. यह भी एक सच्चाई है. श्री सोरेन ने लिखा है कि मैं पतरातू गांव गया था. लखन महतो के लिए कुआं वरदान नहीं, अभिशाप बन गया था. उसकी बूढ़ी मां ने कहानी सुनायी. एक तरफ बकायेदारों का दबाव था, तो दूसरी तरफ रोजी-रोटी की चिंता.
वह अपनी जिंदगी से निराश हो गया था. एक ओर सरकार चिल्ला-चिल्ला कर कह रही है कि डबल इंजन की सरकार विकास कर रही है. मैं सोच रहा हूं कि क्या यही विकास है कि लोग आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं. श्री सोरेन ने बताया कि चान्हो प्रखंड में 25 मनरेगा के लाभुक हैं. इनका 45 करोड़ रुपये बकाया है़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel