Advertisement
रांची : धालभूम एयरपोर्ट का काम 18 माह में पूरा करें : सीएम रघुवर दास
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि धालभूम एयरपोर्ट का निर्माण निर्धारित समय से हो. अगले 18 माह में इसका निर्माण पूरा हो जाये. बोकारो और दुमका से हवाई यात्रा भी शीघ्र शुरू हो, इसकी सारी तैयारी निर्धारित समय में पूरा करें. श्री दास ने यह निर्देश गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में परियोजनाओं की […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि धालभूम एयरपोर्ट का निर्माण निर्धारित समय से हो. अगले 18 माह में इसका निर्माण पूरा हो जाये. बोकारो और दुमका से हवाई यात्रा भी शीघ्र शुरू हो, इसकी सारी तैयारी निर्धारित समय में पूरा करें.
श्री दास ने यह निर्देश गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में दिया. उन्होंने कहा कि योजना पर कार्य शुरू होने से पहले वन विभाग सहित अन्य विभागों से समन्वय की आवश्यकता होती है. सभी विभागों को चाहिए कि समानांतर कार्रवाई करते हुए सभी क्षेत्र में अपना कार्य करें, ताकि निर्धारित समय पर काम शुरू हो और निर्धारित प्राक्कलन और समय के अनुरूप पूरा हो सके.
बैठक में मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, अपर मुख्य सचिव वन इंदु शेखर चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार बर्णवाल, पथ निर्माण सचिव केके सोन, परिवहन सचिव प्रवीण टोप्पो समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement