कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत के समर्थक भिड़े
रांची : कांग्रेस भवन में गुरुवार को अजय व सुबोध समर्थक आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई. स्थिति काे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. गुरुवार को कांग्रेस भवन में जिस समय धक्का-मुक्की और मारपीट की घटना हुई, उस वक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय भी समर्थकों के साथ मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि विरोध करनेवालों से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. विरोध सिर्फ परिवारवाद को लेकर चल रहा है. नेता को खुद भी टिकट चाहिए और बेटा-बेटी को भी. कांग्रेस पार्टी किसी के बाप की नहीं है. टूट सकता हूं. झुक नहीं सकता. मैं ओछी राजनीति नहीं करता हूं.
पहले से मौजूद थी पुलिस
कांग्रेस भवन में जो कुछ भी हुआ, उसका पहले से ही अंदेशा था. लिहाजा एहतियात के तौर पर पुलिस को बुला लिया गया था. यहां हुई पत्थरबाजी में दो फोटोग्राफर घायल हो गये. फोटोग्राफर जावेद अख्तर के सिर में चोट लगी है. वहीं आमिर को पीठ में चोट लगी है. जावेद को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.
भाजपा व डॉ अजय खेल रहे टी-20 मैच : राकेश
घटना के बाद कांग्रेस पार्टी से निष्कासित राकेश सिन्हा ने डॉ अजय पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें पार्टी संविधान की जानकारी नहीं है.
एक तरफ मोदी देश के संविधान के साथ खेल रहे हैं. दूसरी तरफ डॉ अजय कुमार कांग्रेस के संविधान के साथ खेल रहे हैं. इससे प्रतीत होता है कि भाजपा व डॉ अजय कुमार टी-20 मैच खेल रहे हैं. भाजपा की ओर से डॉ अजय को जिम्मेवारी दी गयी है कि आप कांग्रेस के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को साइड ट्रैक कर कांग्रेस का नाश कीजिये.
कांग्रेस को गठबंधन में चाहिए सम्मानजनक सीट
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ना चाहती है, पर सम्मानजनक सीट के साथ. कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची भी प्रभारियों से मांगी गयी है.प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कांग्रेस भवन में 81 विधानसभा प्रभारियों की बैठक हुई. सभी ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की बात कही. प्रभारियों ने कहा कि यदि गठबंधन होगा, तो कांग्रेस को सम्मानजनक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. डॉ अजय ने कहा कि पार्टी द्वारा गठबंधन पर जल्द फैसला लिया जायेगा.
रांची : प्रदेश कांग्रेस में कलह पर दिल्ली में बैठक कल
रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस में हो रहे विवाद को लेकर दिल्ली में तीन अगस्त को बैठक बुलायी है. इसमें आलमगीर आलम, सुखदेव भगत, प्रदीप बलमुचू, मनोज यादव, ददई दुबे, राजेश ठाकुर के अलावा संगठन, मोर्चा व विभाग के अध्यक्ष शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव के बाद से प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के समर्थक आमने-सामने हैं. प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के रांची प्रवास के दौरान भी कार्यकर्ताअों ने विरोध जताया था. पार्टी का विवाद सोशल मीडिया पर भी छाया है.