पिस्कानगड़ी : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र सेंबो में सीआरपीएफ का 81वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कई कार्यक्रम हुए. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (झारखंड) संजय आनंद लाठकर ने क्वार्टर गार्ड में सलामी के बाद शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. शहीद जवानों को याद किया.
इसके बाद पौधरोपण तथा रक्तदान शिविर के उपरांत बल में उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान देने वाले जवानों तथा कर्मियों को महानिदेशक प्रशंसा पदक एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. वाटर हार्वेस्टिंग का भी उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर 1621 जवानों व अधिकारियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, 3241 जवानों को उत्कृष्ट सेवा पदक देकर सम्मानित किया गया. मौके पर ग्रुप सेक्टर रांची के डीआइजी अखिलेश प्रसाद सिंह, डीआइजी डीएस राठौर, डीआइजी डीटी बनर्जी, कमांडेंट विकास पांडेय, उप कमांडेंट श्रीविश्वास एवं सहायक कमांडेंट ऋषि पराशर सहित केंद्र के पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.
सीआरपीएफ विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल
कार्यक्रम में जवानों व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री लाठकर ने कहा कि वीर शहीदों की शहादत हमारे लिए प्रेरणास्रोत है, जो हमें हौसला व हिम्मत देती है.
उन्होंने देश की सुरक्षा एवं अखंडता बनाये रखने हेतु अधिकारियों एवं जवानों की कर्तव्य निष्ठा एवं समर्पण भाव की सराहना की. बताया कि सीआरपीएफ विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है, जिसमें 249 बटालियन हैं. यह देश की आंतरिक सुरक्षा के प्रति सजग एवं सचेत हैं.
साथ ही साथ सामाजिक सरोकार एवं मानवता के प्रति भी प्रतिबद्ध है. लाठकर ने कहा कि झारखंड में सीआरपीएफ नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. झारखंड सेक्टर में प्रशासनिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए श्री लाठकर को भी सम्मानित किया गया.
