रांची : रिम्स में इलाजरत चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से शनिवार को पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, राष्ट्रीय महासचिव कमरे आलम व बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने मुलाकात की.
Advertisement
लालू को देख राजद नेता बोले, गिर रही है सेहत
रांची : रिम्स में इलाजरत चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से शनिवार को पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, राष्ट्रीय महासचिव कमरे आलम व बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने मुलाकात की. लालू प्रसाद से मिलने के बाद पत्रकारों को जयप्रकाश नारायण यादव ने बताया कि लालू प्रसाद का शूगर लेबल हमेशा […]
लालू प्रसाद से मिलने के बाद पत्रकारों को जयप्रकाश नारायण यादव ने बताया कि लालू प्रसाद का शूगर लेबल हमेशा बढ़ा रहता है. इसका असर उनकी किडनी पर पड़ रहा है. उनका स्वास्थ्य जैसा रहना चाहिए, वैसा नहीं है. हमेशा चिंता बनी रहती है. झारखंड व बिहार में सत्ताविरोधी लहर है. जनता त्रस्त, तबाह व परेशान है.
वहीं कमरे आलम ने कहा कि उनके सबसे बड़े नेता अस्वस्थ हैं. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है. बहरहाल उनका स्वास्थ्य कमजोर हो चुका है, लेकिन वे फिर पूरी ताकत के साथ खड़े होंगे.इधर, लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ डीके झा ने कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत ठीक है. उनका शूगर, ब्लड प्रेशर सब ठीक है.
उनको कार्बोहाइड्रेड वाले खाद्य पदार्थ खाने की मनाही है. जब पत्रकारों ने पूछा कि लालू प्रसाद को चूड़ा-दही पसंद है, क्या इसे खाने की उनको अनुमति दी जायेगी. इस पर डॉ झा ने बताया कि सुबह में चार अंडा काे उबालकर (पीला भाग को हटा कर) उन्हें खाने के लिए दिया जाता है. अगर वह चूड़ा-दही खाने की इच्छा जाहिर करते हैं, तो सप्ताह में एक दिन दोपहर में उन्हें चूड़ा-दही खाने की छूट दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement