22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोला छाप डॉक्टर कर रहा था इलाज, स्थिति बिगड़ने पर मरीज को भेजा रिम्स, हुई मौत

रांची/रातू : रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर में झोला छाप डॉक्टर अनुज पटेल के इलाज के कारण गिरिडीह निवासी रवि दास (55 वर्ष) की मौत हो गयी. गुरुवार को रविदास को बुखार की शिकायत पर परिजन अनुज पटेल के यहां ले आये. झोलाछाप ने मरीज को पूरी तरह स्वस्थ करने का दावा करते हुए सूई […]

रांची/रातू : रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर में झोला छाप डॉक्टर अनुज पटेल के इलाज के कारण गिरिडीह निवासी रवि दास (55 वर्ष) की मौत हो गयी. गुरुवार को रविदास को बुखार की शिकायत पर परिजन अनुज पटेल के यहां ले आये. झोलाछाप ने मरीज को पूरी तरह स्वस्थ करने का दावा करते हुए सूई व दवा दी.

इस दौरान जब मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी, तो उसे रिम्स ले जाने को कहा. रिम्स में शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने रातू स्थित पटेल के क्लिनिक में हंगामा किया. तोड़फोड़ की. लोगों ने गलत इलाज करने का आरोप लगाया. हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया.
इधर, हंगामा होता देख अनुज पटेल का पूरा परिवार घर से फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि अनुज पटेल दो साल से यहां क्लिनिक खोल कर मरीजों का इलाज कर रहा है. वह खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताता है. घर के सामने बोर्ड लगा रखा है, जिस पर उसने एमबीबीएस लिख रखा है. ग्रामीण बताते हैं कि उसकी गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी खुशबू पटेल भी मरीजों का इलाज करती है.
बताया जाता है कि अनुज पटेल ने मृतक के परिजनों को पैसा देकर मामले को सलटा लिया है. इस संबंध में थाना में मामला दर्ज नहीं कराया गया है. पुलिस छानबीन के लिए दोबारा क्लिनिक पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें