19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गम क्षेत्रों के लिए शुरू हुई बाइक एंबुलेंस सेवा

रांची : सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) द्वारा पांच बाइक एंबुलेंस राज्य सरकार को दिये गये. कंपनी ने राज्य के मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी को आरोग्यम फ्लैगशिप सीएसआर फंड के तहत चाबी सौंपी. यह बाइक एंबुलेंस देवघर के बड़लाडीह, नवाडीह, शंकरपुर, मथुरापुर, […]

रांची : सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) द्वारा पांच बाइक एंबुलेंस राज्य सरकार को दिये गये. कंपनी ने राज्य के मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी को आरोग्यम फ्लैगशिप सीएसआर फंड के तहत चाबी सौंपी. यह बाइक एंबुलेंस देवघर के बड़लाडीह, नवाडीह, शंकरपुर, मथुरापुर, साधुजोर, तिलजोरी व डोंगी आदि गांव में मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने का काम करेंगी. मुख्य सचिव ने हरी झंडी दिखा कर बाइक को देवघर के लिए रवाना किया.

डॉ तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में बाइक एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. बाइक एंबुलेंस सुदूर क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में सहायक होगी.
चार पहिया एंबुलेंस या वाहन चलने योग्य सड़कें नहीं होने पर बाइक एंबुलेंस वरदान साबित होंगी. मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, उद्योग सचिव के रविकुमार, इडी, इआरपीएल जेपी सिन्हा, इडी, बिहार-झारखंड विभाष कुमार, जीएम (सीएसआर) अाइओसीएल विभूति आर प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.
जल्द मिलेगी 10 और बाइक एंबुलेंस
आइओसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) रंजन कुमार महापात्र ने जानकारी दी कि कंपनी की सीएसआर योजना के तहत देवघर जिले में इंडियन ऑयल पेट्रोलियम पाइपलाइन राइट ऑफ वे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहा है. जल्द ही 10 और बाइक एंबुलेंस सरकार को सौंपी जायेगी. उनमें से पांच दुमका व पांच गोड्डा के लिए होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel