Advertisement
रांची : जेबीवीएनएल एमडी पर कमीशनखोरी समेत कई आरोप
टाटा प्रोजेक्टस के कंसल्टेंट अफसर के नाम से सीएस को भेजा गया मेल हेमंत ने किया जारी रांची : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने गुरुवार को टाटा प्रोजेक्ट्स के कंसल्टेंट अविनाश कुमार द्वारा मुख्य सचिव को भेजे गये पत्र जारी किये़ श्री सोरेन ने इस पत्र के जांच की मांग की है़ श्री सोरेन ने […]
टाटा प्रोजेक्टस के कंसल्टेंट अफसर के नाम से सीएस को भेजा गया मेल हेमंत ने किया जारी
रांची : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने गुरुवार को टाटा प्रोजेक्ट्स के कंसल्टेंट अविनाश कुमार द्वारा मुख्य सचिव को भेजे गये पत्र जारी किये़ श्री सोरेन ने इस पत्र के जांच की मांग की है़ श्री सोरेन ने यह पत्र विधानसभा में स्पीकर दिनेश उरांव को भी सौंपा़ सात जून, 2019 की तिथि से सीएस को मेल किये गये इस पत्र में झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के एमडी राहुल पुरवार पर कमीशनखोरी समेत कई आरोप लगाये गये है़ं
इधर पत्र की प्रति उपलब्ध कराते हुए श्री सोरेन कहा : हम इस मेल के माध्यम से लगाये गये आरोप की सच्चाई जानना चाहते हैं. इस पत्र में निगम के एमडी राहुल पुरवार के खिलाफ प्रधानमंत्री, सीबीआइ, राज्य वित्त सचिव से शिकायत करने की बात कही गयी है. साथ ही दिल्ली हाइकोर्ट में पुरवार के खिलाफ जनहित याचिका दायर करने की बात कही गयी है.
हेमंत ने कहा कि ऊर्जा विभाग के मंत्री स्वयं मुख्यमंत्री हैं, उन्हें सच्चाई बतानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह कल (शुक्रवार को) भाजपा सरकार से जुड़े घोटालों की फेहरिस्त जारी करेंगे.
यदि सरकार में हिम्मत है, तो इनकी जांच करा ले. हेमंत ने कहा कि राहुल पुरवार धन की उगाही कर रहे है़ं तत्कालीन ऊर्जा सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को भी दी थी. लेकिन पुरवार पर कोई कार्रवाई करने के बदले कुलकर्णी को ही विभाग से हटा दिया गया.
कंसल्टेंट ने सीएस को मेल कर जो लिखा
टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का करीब 42 करोड़ रुपये बकाया है. इसमें से 13 करोड़ के भुगतान की फाइल तीन महीने से राहुल पुरवार के पास पड़ी हुई है. वह इस पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं. वह कांट्रैक्ट वैल्यू का 2.5 प्रतिशत कमीशन के तौर पर मांग रहे हैं.
साइट, वित्त और तकनीकी सेल द्वारा क्लियर करने के बाद फाइल में लिखी गयी टिप्पणी आप उसे मंगा कर देख सकते हैं.
पहले के बकाया 19 करोड़ के भुगतान की फाइल क्लियर होने के बाद ही साइट, टेक्निकल सेल और वित्त द्वारा प्रोसेस कर एमडी के पास भेजी जायेगी.
हमलोग दुखी और विवश होकर एमडी राहुल पुरवार के कुकर्मों के बारे में आपको लिख रहे हैं. समय पर भुगतान नहीं होने से हमलोगों की दुर्दशा को आप समझ सकते हैं.
कंसल्टेंट ने सीएस को मेल कर
हमलोगों ने कई बार राहुल पुरवार से अनुरोध किया. लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी.
वह यह बात समझने के लिए तैयार नहीं हैं कि टाटा कभी भ्रष्ट तरीकों में शामिल नहीं होता. कभी कमीशन नहीं देता. टाटा भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी तरीके से व्यापार करता है.
सुमित कुमार पुरवार नामक उनका कोई रिश्तेदार मोबाइल नंबर 9709036921 से टाटा के अधिकारियों को फोन करता है और सजा भुगतने की धमकी देता है.
हमलोगों को विश्वसनीय सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है कि राहुल पुरवार पिछले दो साल से ठेकेदारों पर कांट्रैक्ट वैल्यू का 2-2.5 प्रतिशत कमीशन के लिए दबाव डाल रहे हैं.
ठेकेदारों द्वारा कमीशन नहीं देने पर उन्हें तरह-तरह से परेशान किया जाता है और राहुल पुरवार की इच्छा पूरा करने के लिए मजबूर किया जाता है.
वह खुद या अपने रिश्तेदार के सहारे कमीशन की मांग करते हैं.यह भी कहते हैं कि कमीशन की रकम वह अकेले नहीं लेते हैं.
दो सप्ताह पहले उन्होंने दिल्ली दौरे के क्रम में टाटा प्रोजेक्ट्स व अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों से दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि कमीशन नहीं मिलने पर भुगतान में अनिश्चित काल तक देर होगी.
सितंबर 2018 में भी राहुल पुरवार के खिलाफ शिकायत की गयी थी. लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी.
हमलोग प्रधानमंत्री कार्यालय, सीबीआइ, सीवीसी, वित्त सचिव केके खंडेलवाल से भी औपचारिक रूप से इसकी शिकायत कर रहे हैं.
एमडी से नहीं हुई बात
कंसल्टेंट के पत्र में लगाये गये आरोप के बाबत जेबीवीएनएल के एमडी राहुल पुरवार से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गयी़ एमडी ने फोन रिसिव नहीं किया़ इस संबंध में एमडी को मैसेज कर भी सूचना देने का प्रयास किया गया़
नहीं मिला अविनाश का जवाब
जिस मेल आइडी से सीएस को अविनाश कुमार ने सीएस को पत्र भेजा है़ उस मेल आइडी पर प्रभात खबर ने संपर्क करने की कोशिश की़ मेल पर संदेश भेजकर पक्ष जानना चाहा़ खबर लिखे जाने तक मेल पर कोई जवाब नहीं आया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement