19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फरार विधायक प्रदीप बने कार्यमंत्रणा समिति के सदस्य

रांची : झाविमो विधायक दल के नेता व विधायक प्रदीप यादव सोमवार को मॉनसून सत्र के पहले दिन सदन नहीं पहुंचे़ वे यौन उत्पीड़न के एक मामले में फरार चल रहे है़ं उनके खिलाफ देवघर पुलिस ने वारंट जारी किया है़ इधर, सत्र के पहले दिन स्पीकर दिनेश उरांव ने सदन के सुचारु रूप से […]

रांची : झाविमो विधायक दल के नेता व विधायक प्रदीप यादव सोमवार को मॉनसून सत्र के पहले दिन सदन नहीं पहुंचे़ वे यौन उत्पीड़न के एक मामले में फरार चल रहे है़ं
उनके खिलाफ देवघर पुलिस ने वारंट जारी किया है़ इधर, सत्र के पहले दिन स्पीकर दिनेश उरांव ने सदन के सुचारु रूप से संचालन के लिए कार्यमंत्रणा समिति की घोषणा की़ विधायक प्रदीप यादव को भी समिति का सदस्य बनाया गया है. इस समिति के सभापति स्पीकर होते है़ं
समिति में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मंत्री रामचंद्र सहिस व आलमगीर आलम सदस्य होंगे़ वहीं मंत्री सीपी सिंह, सरयू राय, राधाकृष्ण किशोर, नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, सुखदेव भगत, रवींद्रनाथ महतो, सत्येंद्र तिवारी, विरंची नारायण, अनंत ओझा, अरुप चटर्जी, रामकुमार यादव और कुशवाहा शिवपूजन मेेहता विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे़ सोमवार को भी कार्य मंत्रणा की बैठक हुई़ इसमें सत्र की कार्य सूची पर चर्चा हुई़ सदस्यों को बताया गया कि मंगलवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी़ सत्र में चार विधेयक आयेंगे़ स्पीकर ने सदस्यों से विधेयक पर चर्चा के लिए तैयारी कर आने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें