Advertisement
रांची : हेमंत सोरेन का नाम उछाल कर सरकार आदिवासियों को कर रही है दिग्भ्रमित
रांची : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले साजिश के तहत नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन का नाम उछाल कर सरकार आदिवासियों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है. मुद्दों को छोड़ कर सरकार विद्वेष के तहत हेमंत सोरेन व उनके परिवार के खिलाफ कार्रवाई कर […]
रांची : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले साजिश के तहत नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन का नाम उछाल कर सरकार आदिवासियों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है. मुद्दों को छोड़ कर सरकार विद्वेष के तहत हेमंत सोरेन व उनके परिवार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पार्टी इसकी निंदा करती है. श्री भट्टाचार्य सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आदिवासी कल्याण के नाम पर पिछले साढ़े चार वर्षों में आदिवासी व मूलवासियों की जमीन लूट कर कॉरपोरेट घरानों व व्यवसायी मित्रों को बसाने का काम किया गया है. सरकार इनकी बहुफसलीय जमीन का अधिग्रहण कर रही है. पार्टी की ओर से इस पर सवाल उठाने के बाद ध्यान भटकाने के लिए हेमंत सोरेन पर वार किया जा रहा है. उन्होंने रांची सांसद पर ट्रस्ट बना कर जमीन लूटने का आरोप भी लगाया. साथ ही राज्यसभा सांसद समीर उरांव की ओर से सीएनटी एक्ट की धारा का उल्लंघन कर खरीदी गयी जमीन का दस्तावेज पेश किया. उन्होंने कहा कि राज्य के कई सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक व मंत्री ने रांची शहर में जमीन की लूट की है.
सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन करनेवालों की जांच को लेकर सरकार ने एसआइटी का गठन किया था. इसमें सीएनटी के 600 से ज्यादा व एसपीटी उल्लंघन के 400 से ज्यादा मामले आये हैं. सरकार को इस रिपोर्ट पर श्वेत पत्र जारी कर जनता को हकीकत बताना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement