Advertisement
रांची : रिम्स की एमआरआइ मशीन खराब, फिर भी काउंटर से कट रही है जांच की पर्ची
रांची : रिम्स की एमआरआइ मशीन खराब है, जिससे जांच बंद है. इसके बावजूद मरीजों की जांच पर्ची कैश काउंटर से जारी की जा रही है.मरीज व उनके परिजन जब जांच पर्ची लेकर केंद्र पहुंच रहे हैं, तो उनको लौटना पड़ रहा है. शनिवार को सीआरपीएफ जवान के 14 वर्षीय बच्चे को इलाज के लिए […]
रांची : रिम्स की एमआरआइ मशीन खराब है, जिससे जांच बंद है. इसके बावजूद मरीजों की जांच पर्ची कैश काउंटर से जारी की जा रही है.मरीज व उनके परिजन जब जांच पर्ची लेकर केंद्र पहुंच रहे हैं, तो उनको लौटना पड़ रहा है. शनिवार को सीआरपीएफ जवान के 14 वर्षीय बच्चे को इलाज के लिए रिम्स लाया गया. डॉ सीबी सहाय ने देखने के बाद बच्चे की एमआरआइ जांच करने का परामर्श दिया. सीआरपीएफ जवान ने कैश काउंटर से पर्ची कटवा ली, लेकिन जब वह जांच केंद्र पर गये, तो मशीन खराब होने की बात कह कर उन्हें लौटा दिया गया.
पैसा लौटाने के लिए जब वह पहुंचे, तो बताया गया कि पैसे उन्हें उनके बैंक खाते में लौटाये जायेंगे. इसके बाद मामला निदेशक डॉ दिनेश कुमार के पास पहुंचा. उन्होंने बताया कि पैसा लौटाने की प्रक्रिया खाते के माध्यम से कर दी गयी है, लेकिन मशीन खराब होने के बाद पर्ची क्योें जारी की जा रही है, इसकाे दिखवाता हूं. वहीं, मरीज को उन्होंने न्यूरो फिजिसियन के पास आगे के इलाज के लिए भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement