28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर ने की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा, बोले 2022 तक दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा झारखंड

पीएम किसान सम्मान व सीएम आशीर्वाद योजना में तेजी लायें रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीएम किसान सम्मान योजना, मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना, किसानों को मोबाइल देने के साथ-साथ स्वॉयल हेल्थ कार्ड पर तेजी से काम करें. उन्होंने दुग्ध […]

पीएम किसान सम्मान व सीएम आशीर्वाद योजना में तेजी लायें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीएम किसान सम्मान योजना, मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना, किसानों को मोबाइल देने के साथ-साथ स्वॉयल हेल्थ कार्ड पर तेजी से काम करें.
उन्होंने दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में ट्राइबल महिलाओं को जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सितंबर माह से कृषि विभाग के अधिकारी सभी जिलों में आदिवासी महिला किसानों के साथ बैठक करें एवं गाय पालन के प्रति उन्हें प्रोत्साहित करें. 2022 तक झारखंड दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा़
सीएम ने कहा कि राज्य के किसानों को फसल बीमा अंतर्गत 283 करोड़ का भुगतान सरकार द्वारा किया जा रहा है. बीज के मामले में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केवीके के तकनीकी मार्गदर्शन में राज्य में पहली बार कुल 1313 बीज ग्राम का भी गठन किया गया है. लगभग 75000 किसानों को मोबाइल फोन के लिए दो हजार रुपये दिये जा रहे हैं. सितंबर तक 75 हजार किसानों को मोबाइल दिया जायेगा.
सात नये कॉलेजों के लिए 435 पदों का सृजन: सीएम ने कहा कि राज्य में बिरसा कृषि विवि के अंगीभूत कॉलेजों के रूप में राज्य में सात नये कॉलेजों के लिए 435 पदों का सृजन किया गया है. उन्होंने राज्य के सभी जिलों में मत्स्य बिक्री केंद्र बनाये जाने का निर्देश दिया है. बैठक में कृषि मंत्री रणधीर सिंह, मुख्य सचिव डॉ डी के तिवारी, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, कृषि सचिव पूजा सिंघल व मार्केटिंग बोर्ड के एमडी मंजूनाथ भजंत्री व निदेशक छवि रंजन भी मौजूद थे.
ज्ञान, विज्ञान व तकनीक से जो समृद्ध होगा, वही आगे बढ़ेगा
रांची : जनता को सच बताना व उन्हें जागरूक करना हमारा दायित्व है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की समीक्षा बैठक में कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सरकार की योजनाओं को उनके द्वार तक पहुंचाना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्ञान विज्ञान और तकनीक इन तीनों का उपयोग हमें करना है, क्योंकि जिसने इसका उपयोग किया, वही समाज, राज्य और देश आगे बढ़ा है.
मुख्यमंत्री ने सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को जल शक्ति, जल संचय, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, गांव/पंचायत में स्ट्रीट लाइट, पाइपलाइन से पेयजल योजना, एक रुपये में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री एवं 108 एंबुलेंस जैसी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया. पीआरडी सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि राज्य के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी देनी है. इसके लिए जिला जन संपर्क पदाधिकारी प्रचार प्रसार पर ध्यान दें.
संताल परगना, कोल्हान जैसे प्रमंडल में योजनाओं से संबंधित जानकारी के लिए स्थानीय भाषा में चलचित्र का निर्माण करें. साथ ही राज्य के 32 हजार गांवों में रिसोर्स पर्सन बनायें.मौके पर अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल, निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, रामलखन प्रसाद गुप्ता, संयुक्त सचिव रमाकांत सिंह व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें