रांची : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर, चतरा में पदस्थापित स्वास्थ्य प्रशिक्षक नरेंद्र कुमार से विभाग परेशान है. श्री कुमार 2009 से ही स्वास्थ्य निदेशालय, नामकुम रांची में ही प्रतिनियुक्त हैं. निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य के कार्यालय में ही प्रतिनियुक्त श्री कुमार को संघ भी परेशानियों की जड़ बताता रहा है.
गत 10 वर्षों के दौरान श्री कुमार को निदेशालय से विरमित करने का आदेश कई बार निकला, पर कुमार निदेशालय से नहीं निकले. अब विभाग के संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिन्हा ने नये निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य डॉ विजय शंकर दास को पत्र लिखकर श्री कुमार को अविलंब विरमित करने को कहा है. यह भी लिखा है कि बार-बार विरमित करने के बाद भी कुमार निदेशालय आ जाते हैं. विभाग को उनके विरुद्ध कई शिकायतें मिल रही हैं, जिससे विभाग की छवि खराब हो रही है.
