Advertisement
रांची़ : महागठबंधन की कवायद शुरू, हेमंत से मिले डॉ अजय
रांची़ : विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के महागठबंधन की कवायद शुरू हो गयी है. इस क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने सोमवार को रांची में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. इसमें समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेकर चलने की चर्चा की गयी. […]
रांची़ : विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के महागठबंधन की कवायद शुरू हो गयी है. इस क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने सोमवार को रांची में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. इसमें समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेकर चलने की चर्चा की गयी.
साथ ही महागठबंधन के सभी घटक दलों को एकजुट करने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक के बाद डॉ अजय ने कहा कि विधानसभा चुनाव महागठबंधन में लड़ा जायेगा. जल्द ही घटक दलों के नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनायी जायेगी. लोकसभा चुनाव से पहले ही झारखंड में महागठबंधन बनाया गया था. इसमें लोकसभा का चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में व विधानसभा चुनाव झामुमो के नेतृत्व में लड़ने पर सहमति बनी थी.
हालांकि विधानसभा चुनाव को लेकर अभी संयुक्त रूप से घटक दलों की बैठक नहीं बुलायी गयी. बैठक में महागठबंधन का स्वरूप तय होगा. कौन पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर सहमति बनायी जायेगी. वामदल को भी महागठबंधन में शामिल करने को लेकर प्रयास किया जायेगा. लोकसभा चुनाव में वामदल महागठबंधन में शामिल नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement