रिम्स में राजद सुप्रीमो से मिले एलजेडी प्रमुख
रांची : रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से शनिवार को लाेकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के प्रमुख शरद यादव ने मुलाकात की.
कहा कि लालू प्रसाद की सेहत पहले से ठीक है. मीडिया से बातचीत में शरद ने कहा कि नीतीश जब एनडीए में शामिल हाेने जा रहे थे, तभी मैंने उनको सावधान किया था, लेकिन नहीं मानें. अब हालात सामने है. कॉमन सिविल कोड, धारा 370 आदि पर जो बातें मैंने कही थी वह सच साबित हो रही हैं. यह पूछे जाने पर कि नीतीश के पास कोई रास्ता है आपके पास आने का, तो कहा कि यह तो हम आपसे सुन रहे हैं.
शरद ने माॅब लिंचिंग पर कहा कि कानून व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. अगर कानून का उल्लंघन होगा तो सरकार की अालोचना होगी ही. एक व्यक्ति की पिटाई से मौत हो जाती है, लेकिन कानून कुछ नहीं करता है. तालिबानी रास्ता अपनाया जा रहा है. सख्त कानून बनाने की जरूरत है. जहानाबाद से लोकसभा उम्मीदवार सुरेंद्र यादव व सारण के राजद नेता रामबाबू प्रसाद ने भी लालू प्रसाद से मुलाकात की.
लालू प्रसाद को जामुन खाने की छूट : लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ डीके झा ने बताया कि उनका बीपी ठीक है. इंसुलिन लेवल 90 के करीब पहुंच गया है. लालू प्रसाद ने दोबारा आम खाने का आग्रह किया है. इसके बाद एशियन हार्ट सेंटर के डॉ अनिल कुमार ने लालू प्रसाद का इलाज किया है. उन्हाेंने कहा कि एक आम खा सकते हैं. हां, जामुन खा सकते है, क्योंकि यह डायबिटीज के मरीजों को लाभ पहुंचाता है.
