13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विभागों की विशेषता और सुविधाओं की जानकारी ली

नैक टीम ने केंद्रीय विवि का लिया जायजा टीम के सदस्यों ने शिक्षकों से सवाल-जवाब भी किये रांची : राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम ने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन गुरुवार को झारखंड केंद्रीय विवि के 12 विभागों का जायजा लिया. प्रत्येक विभागाध्यक्ष ने अपने विभाग की विशेषताओं और सुविधाओं के […]

नैक टीम ने केंद्रीय विवि का लिया जायजा
टीम के सदस्यों ने शिक्षकों से सवाल-जवाब भी किये
रांची : राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम ने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन गुरुवार को झारखंड केंद्रीय विवि के 12 विभागों का जायजा लिया. प्रत्येक विभागाध्यक्ष ने अपने विभाग की विशेषताओं और सुविधाओं के बारे में अपनी प्रस्तुति दी. नैक टीम के सदस्यों ने शिक्षकों से सवाल-जवाब भी किये.
इससे पहले सुबह नौ बजे ब्रांबे स्थित अस्थायी परिसर में पहुंचने पर नैक टीम के सदस्यों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया. फिर विवि के कुलपति प्रो नंदकुमार यादव ‘इंदु’ ने विवि की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया. विवि के आंतरिक गुणवत्ता मूल्यांकन सेल के अध्यक्ष प्रो मनोज कुमार और रजिस्ट्रार प्रो एसएल हरिकुमार ने भी इस मौके पर नैक की टीम को कई जानकारी दी.
शाम को टीम ने परीक्षा शाखा का भ्रमण किया और परीक्षा नियंत्रक प्रो प्रभुदेव कुरले से विवि की परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की.
विवि सभागार में नैक टीम के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. ज्ञात हो कि स्थापना के बाद पहली बार झारखंड केंद्रीय विवि की नैक ग्रेडिंग की जा रही है. इस तीन दिवसीय दौरे में नैक की टीम विवि में पठन-पाठन एवं शोध की स्थिति का मूल्यांकन करने के अलावा प्रयोगशाला, कक्षा, हॉस्टल व सुविधाओं का जायजा लेगी. इस टीम की अनुशंसा के आधार पर ही केंद्रीय विवि की ग्रेडिंग तय की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें