Advertisement
रांची : सेवानिवृत्ति का लाभ न रुके, हर माह लगायें पेंशन अदालत
रांची : राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन ने हर महीने के अंतिम बुधवार को पेंशन अदालत लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने उपायुक्तों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि अपर समाहर्ता पेंशन अदालत लगायें. वे राजस्व विभाग से संबंधित सारे पदाधिकारियों व कर्मचारियों के लंबित सेवानिवृत्त मामलों व […]
रांची : राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन ने हर महीने के अंतिम बुधवार को पेंशन अदालत लगाने का निर्देश दिया है.
उन्होंने उपायुक्तों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि अपर समाहर्ता पेंशन अदालत लगायें. वे राजस्व विभाग से संबंधित सारे पदाधिकारियों व कर्मचारियों के लंबित सेवानिवृत्त मामलों व चिकित्सा प्रतिपूर्ति की समीक्षा करेंगे. उन्हें सेवानिवृत्ति लाभ समय से मिले, यह सुनिश्चित करेंगे. सचिव ने लिखा है कि यह बहुत ही दुखद स्थिति है कि कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति लाभ लंबे समय के बाद भी नहीं मिल रहा है. इसका परिणाम हो रहा है कि मामले कोर्ट में जा रहे हैं.
लोगों को हाइकोर्ट की शरण में जाना पड़ रहा है. सचिव ने उपायुक्तों को लिखा है कि अक्सर ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं, जिनमें सेवानिवृत्त कर्मियों को उनका लाभ नहीं मिला है. पेंशन भी रुकी हुई है. सचिव ने स्पष्ट किया कि सेवानिवृत्त पदाधिकारियों व कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति तिथि को ही सारा लाभ उपलब्ध कराना हमलोगों का दायित्व है. इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement