रांची : जेलों से मिल रही गड़बड़ी की सूचना को डीजीपी केएन चौबे ने गंभीरता से लेते हुए रविवार रात 11 बजे जिलों के एसपी को छापेमारी का निर्देश दिया. सभी एसपी से कहा कि वे अपने यहां की जेलों में डेढ़ घंटे बाद छापेमारी करे. साथ ही इसकी सूचना डीसी को भी दें. फिर उन्होंने इसकी सूचना गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को दी. इसके बाद सभी 24 जिलों में एक साथ आधी रात को छापेमारी शुरू हो गयी.
सरायकेला जेल से एक मोबाइल और 24 हजार 700 रुपये बरामद किया गया. जबकि तेनुघाट जेल से एक चाकू मिला. खूंटी उपकारा से 2800 रुपये नकद, एक कैंची, एक मेमोरी कार्ड, एक हैंड मेड चाकू, दो सीडी और 11 पीस खैनी का डिब्बा मिला़. सीडी में सीसीटीवी मैनुअल लिखा मिला है. इससे जेल की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
इसके अलावा रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा सहित अन्य जेलों से कुछ खास नहीं मिला. कुछेक जेलों में खैनी मिलने की बात सामने आयी. इस बाबत डीजीपी ने कहा कि जेलों से मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गयी है. आगे भी जेल में बंद अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश जि दिया गया है. बिरसा कारा में छापेमारी में डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी के अलावा थाना प्रभारी शामिल थे.