Advertisement
रिम्स में गरीब सवर्ण के लिए आरक्षण तय, 30 सीटें बढ़ीं
अच्छी खबर : एमसीआइ ने प्रस्ताव को संशोधन के साथ मंजूरी दी रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में इस सत्र से एमबीबीएस की 30 सीटें बढ़ जायेंगी. इस फैसले के बाद रिम्स में एमबीबीएस की 180 सीटों पर नामांकन होगा. इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (इडब्ल्यूएस) यानी आर्थिक रूप से पिछड़े (गरीब सवर्ण) का […]
अच्छी खबर : एमसीआइ ने प्रस्ताव को संशोधन के साथ मंजूरी दी
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में इस सत्र से एमबीबीएस की 30 सीटें बढ़ जायेंगी. इस फैसले के बाद रिम्स में एमबीबीएस की 180 सीटों पर नामांकन होगा. इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (इडब्ल्यूएस) यानी आर्थिक रूप से पिछड़े (गरीब सवर्ण) का कोटा लागू होने से एमबीबीएस की सीटें बढ़ी हैं.
इडब्ल्यूएस कोटा से अन्य वर्गों को मिलने वाले आरक्षण में कमी नहीं हो और कोई विवाद नहीं हो, इसका ध्यान रखते हुए सीट में बढ़ोतरी की गयी है. जानकारी के अनुसार, रिम्स में ऑल इंडिया कोटा से 15 फीसदी और सेंट्रल कोटे से तीन फीसदी सीटों पर नामांकन होता है. इसके बाद इडब्ल्यूएस का कोटा 10 फीसदी होगा. इसके बाद बची सीटें पर राज्य कोटे से नामांकन लिया जायेगा.
रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इडब्ल्यूएस का आरक्षण लागू होने से रिम्स की 30 सीटें बढ़ गयी हैं. रिम्स प्रबंधन की तरफ से 38 सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था.
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने 30 सीटें ही बढ़ाने की अनुमति दी है. एक अगस्त से होने वाली काउंसलिंग में नयी सीटों (कुल 180 सीट) के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. एमसीआइ की ओर सीटों की बढ़ाेतरी से संबंधित जानकारी रिम्स प्रबंधन को पत्र के माध्यम से मिल गयी है.
एमजीएम और पीएमसीएच का नाम नहीं
इडब्ल्यूएस कोटा के तहत राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेज में सिर्फ रिम्स का नाम शामिल है. महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर और पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज, धनबाद में सीटें नहीं बढ़ी हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने शायद समय पर इडब्ल्यूएस कोटा के लिए प्रस्ताव एमसीआइ को नहीं भेजा होगा.
रिम्स प्रबंधन ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को 38 सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, पर एमसीआइ ने 30 सीटें बढ़ाने को मंजूरी दी.
डॉ दिनेश कुमार सिंह, निदेशक, रिम्स
रिम्स में इसी सत्र से 180 सीटों पर होगा नामांकन
एमजीएम और पीएमसीएच का नाम शामिल नहीं
इडब्ल्यूएस कोटा के तहत राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेज में सिर्फ रिम्स का नाम शामिल है. महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर और पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज, धनबाद में सीटें नहीं बढ़ी हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने शायद समय पर इडब्ल्यूएस कोटा के लिए प्रस्ताव एमसीआइ को नहीं भेजा होगा.
रिम्स प्रबंधन ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को 38 सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, पर एमसीआइ ने 30 सीटें बढ़ाने को मंजूरी दी.
डॉ दिनेश कुमार सिंह, निदेशक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement