Advertisement
रांची : लौटे प्रधानमंत्री, राजभवन से रुद्राक्ष ले गये
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दी विदाई, जगह-जगह पर लोगों ने किया अिभवादन, दिखा उत्साह और उमंग रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झारखंड राजभवन का रुद्राक्ष भा गया. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री को शुक्रवार को राजभवन से विदाई के वक्त मोमेंटो व शॉल के साथ राजभवन में अवस्थित पेड़ के रुद्राक्ष की […]
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दी विदाई, जगह-जगह पर लोगों ने किया अिभवादन, दिखा उत्साह और उमंग
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झारखंड राजभवन का रुद्राक्ष भा गया. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री को शुक्रवार को राजभवन से विदाई के वक्त मोमेंटो व शॉल के साथ राजभवन में अवस्थित पेड़ के रुद्राक्ष की एक पैकेट भेंट की. प्रधानमंत्री काफी प्रसन्नचित्त हो कर रूद्राक्ष प्राप्त किया अौर राज्यपाल से पूछा कि यह रूद्राक्ष यहीं का का है न. गुरुवार को देर रात राजभवन पहुंचने के बाद राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने उन्हें राजभवन स्थित पीएम सुइट तक पहुंचाया, जहां प्रधानमंत्री ने रात्रि विश्राम किया.
विशेष विमान से हुए रवाना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को योग करने के बाद एयरफोर्स के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए. उन्हें रवाना करने के लिए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित अन्य लोग आये थे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें विदाई दी. इससे पूर्व हिनू चौक, एयरपोर्ट रोड और एयरपोर्ट के समीप लोगों ने हाथ हिलाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया. इस मौके पर काफी उत्साह देखा गया.
एयरपोर्ट रोड में आवागमन बंद : प्रधानमंत्री के प्रस्थान कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट रोड में आवागमन बंद कर दिया गया था. यह लगभग सुबह सात से 8.40 बजे तक बंद रहा. फिर विमान के उड़ते ही आवागमन को सामान्य कर दिया गया. इस कारण रोड नौ बजे तक पूरी तरह जाम रहा. इससे एयरपोर्ट आने-जानेवाले लोगों के अलावा यात्री भी परेशान रहे. रोड में पैदल आवाजाही पर भी रोक लगा दी गयी थी. वहीं सभी संबंधित कट को बंद कर वहां पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था, ताकि कोई भी व्यक्ति मुख्य सड़क पर नहीं आ पाये.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश का गौरव और सम्मान बढ़ाया : गिलुवा
रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि झारखंड की प्रकृति और संस्कृति दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रभावित किया है़ आज अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर उन्होंने योग के लिए पूरी दुनिया को प्रेरित किया है़ प्रधानमंत्री ने प्रदेश का गौरव और सम्मान भी बढ़ाया है. प्रदेश अध्यक्ष ने रांची की जनता, विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों-विद्यार्थियों, सामाजिक संस्थाओं एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं का योग कार्यक्रम में शामिल होकर योग दिवस को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया़
प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में मंडल व पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने जिलों में योग दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया़ प्रधानमंत्री के आह्वान पर योग अब आंदोलन बन चुका है़ इनके नेतृत्व में भारतीय ज्ञान परंपरा को सम्मान मिला है़ भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा है कि योग को प्रधानमंत्री ने वैश्विक पहचान दी है़ योग दिवस का दिन रांची के लिए ऐतिहासिक व गौरव का क्षण रहा़
भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री को विदा किया
शुक्रवार की सुबह आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली लाैटने के क्रम में भाजपा के कई नेता एयरपोर्ट पहुंचे़ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ यदुनाथ पांडेय, सीमा शर्मा, प्रवक्ता प्रतुल शहदेव, दीनदयाल वर्णवाल, प्रवीण प्रभाकर, शिवपूजन पाठक, संजय जायसवाल, उपमहापौर संजीव विजय वर्गीय, विनय जायसवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे़
सफल आयोजन के लिए सीएम ने ट्वीट कर बधाई दी
रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रभात तारा मैदान में हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिला प्रशासन को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर जिला प्रशासन की सराहना की है.
मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल पर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था के लिए भी बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा है कि किसी भी आयोजन की शुरुआत जितनी महत्वपूर्ण होती है, उसका समापन भी उतना ही अहम होता है. जिला प्रशासन ने आयोजन के साथ-साथ आयोजन स्थल की साफ-सफाई का भी ध्यान रखा, जो अच्छी बात है. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को प्रभात तारा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 40 हजार से ज्यादा लोगों ने योग किया.
इवेंट कराना उद्देश्य, योग की महत्ता बताना नहीं : हेमंत
रांची : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने नाश्ता का पैकेट फेंक कर देने के मामले में ट्विट कर कहा है कि पहले रात में दो बजे छोटे-छोटे बच्चों को जगा कर उन्हें परेशान करो.
फिर कार्यक्रम के बाद आये हुए लोगों के साथ ऐसा बर्ताव करो. यह वही कर सकता है, जिसका असल उद्देश्य इवेंट कराना था. योग की महत्ता को बताना नहीं. भाजपा जैसी इवेंट मैनेजमेंट पार्टी से और कोई क्या अपेक्षा कर सकता है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement