Advertisement
रांची : पीएम ड्यूटी के दौरान फोन पर की बात, तो जायेगी नौकरी
रांची : कांके राेड स्थित न्यू पुलिस लाइन में आइजी अाशीष बत्रा, डीआइजी एवी होमकर व एसएसपी अनीश गुप्ता ने प्रधानमंत्री ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया. आइजी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रांची में होना गर्व की बात है़ ऐसे में पीएम ड्यूटी में तैनात किये गये […]
रांची : कांके राेड स्थित न्यू पुलिस लाइन में आइजी अाशीष बत्रा, डीआइजी एवी होमकर व एसएसपी अनीश गुप्ता ने प्रधानमंत्री ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया. आइजी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रांची में होना गर्व की बात है़
ऐसे में पीएम ड्यूटी में तैनात किये गये सभी अधिकारियों को अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना है़ साथ ही सभी को हिदायत भी दी कि पीएम ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी ने मोबाइल का इस्तेमाल किया तो उनकी नौकरी चली जायेगी़ आइजी ने यह भी कहा कि पुलिस पदाधिकारियों को अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को उनके ड्यूटी के संबंध में बताते हुए उनसे काम लेना है़
150 बिल्डिंग पर तैनात होंगे 490 पुलिसकर्मी : आइजी
ने कहा कि रूट लाइनिंग, बैरिकेडिंग व ऊंची इमारतों पर तैनात पुलिसकर्मियों को हमेशा चौकन्ना रहना है़ एयरपोर्ट, राजभवन से लेकर धुर्वा स्थित कार्यक्रम स्थल तक 150 ऊंची बिल्डिंग हैं, उन सभी पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे़ इसका मुख्य उद्देश्य है ऊंची बिल्डिंग से वीवीआइपी के गुजरने के दौरान किसी भी प्रकार के हमले काे रोकना़ इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं को देख कर तुरंत पदाधिकारियों को वायरलेस से सूचना देनी है़ 12 बाइक दस्ता हमेशा पेट्रोलिंग करते रहेंगे.
काम बांट कर वे लोग दो किलोमीटर के एरिया को कवर करेंगे़ 4000 पुलिसकर्मी पूरे कार्यक्रम में तैनात होंगे़ पीएम जिस रास्ते से गुजरेंगे उस रास्ते पर दो पहिया, कार, ठेला या जानवर को किसी भी हालत में प्रवेश नहीं करने देना है़ इतना ही नहीं कोई भी वाहन पेट्रोल पंप या आस-पास के होटल के पास खड़ा नहीं रहेंगे़
झारखंड की छवि आप पर निर्भर : डीआइजी
डीआइजी एवी होमकर ने कहा कि पूरे देश में रांची को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम के लिए चुना गया है, जिसमें प्रधानमंत्री शिरकत कर रहे है़ं यह झारखंड के लिए गर्व की बात है़ कार्यक्रम में देश ही नहीं विदेश के लोग भी आयेंगे़
इसलिए अापका आचरण व व्यवहार ही राज्य की छवि प्रस्तुत करेगा़ ड्यूटी के दौरान स्वच्छ भारत अभियान पर भी ध्यान देना है़ हालांकि तैनात पुलिसकर्मियाें के लिए चलंत शौचालय की व्यवस्था भी रहेगी़ इसके साथ ही जहां पुलिसकर्मी तैनात होंगे वहीं पर उनके लिए भोजन की व्यवस्था कर दी जायेगी.
पुलिस की नजर लोगों पर होगी कारकेड पर नहीं
एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि कारकेड गुजरने के दौरान पुलिसकर्मी की नजर लोगों पर होगी़ मतलब वे लोगों की ओर चेहरा करके खड़ा रहेंगे, ताकि उनकी हरकतों के बारे में पता चल सके. कारकेड की रूट लाइनिंग में कोई भी वाहन खड़ा नहीं रहेगा़ यदि कोई वाहन रोड अथवा घर के किनारे खड़ा रहता है तो उसे क्रेन से उठा लिया जायेगा़ ब्रीफिंग के दौरान ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी, जैप के कमांडेंट सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement