रांची : रांची सेंट्रल डिवीजन के बिजली उपभोक्ताओं के लिए शिकायत नंबर जारी कर दिया गया है. इस क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली की किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 9693917262 पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं. रांची सेंट्रल डिवीजन में अशोक नगर, पॉलिटेक्निक, पुंदाग, सदर और हरमू सब स्टेशन आते हैं. सब स्टेशन का नंबर भी जारी किया गया है, जहां फोन कर फ्यूज कॉल या बिजली न रहने की जानकारी दी जा सकती है.
अशोक नगर सब स्टेशन का 9430344770, पॉलिटेक्निक के लिए 9709291527, पुंदाग के लिए 9430344710, सदर के लिए 9771858920 व हरमू सब स्टेशन के लिए 9534743064 पर फोन किया जा सकता है. ये नंबर 24 घंटे और सातों दिन कार्यरत रहेंगे.