13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नगर निगम ने पाइप लाइन के ऊपर बनायी नाली, लीकेज से घरों में पहुंचता है गंदा पानी

कार्यपालक अभियंताओं ने पेयजल स्वच्छता सचिव से की शिकायत रांची : रांची नगर निगम ने जहां भी जलापूर्ति पाइप लाइन के ऊपर नाली बनायी है, वहां लीकेज होने पर नाली का पानी पाइप में चला जाता है. इस कारण संबंधित क्षेत्रों में गंदे पानी सप्लाई की शिकायत मिलती है. यह जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग […]

कार्यपालक अभियंताओं ने पेयजल स्वच्छता सचिव से की शिकायत
रांची : रांची नगर निगम ने जहां भी जलापूर्ति पाइप लाइन के ऊपर नाली बनायी है, वहां लीकेज होने पर नाली का पानी पाइप में चला जाता है. इस कारण संबंधित क्षेत्रों में गंदे पानी सप्लाई की शिकायत मिलती है. यह जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं ने सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में विभाग की सचिव आराधना पटनायक को दी.
इस पर सचिव ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे रांची नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर समस्या का स्थायी समाधान निकालें. उन्होंने कहा कि नागरिकों को किसी भी हाल में गंदे पानी की आपूर्ति नहीं की जानी चाहिए.
सचिव ने रांची शहरी जलापूर्ति योजना की समीक्षा करते हुए कि कांटाटोली चौक और चुटिया क्षेत्र में आये दिन जलापूर्ति बाधित रहने व जुमार पुल के पास लीकेज की शिकायत मिल रही है. उन्होंने स्वर्णरेखा शीर्ष कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को जुमार पुल के लिए और स्वर्णरेखा वितरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को कांटाटोली चौक व चुटिया का प्रभारी बनाया. कहा कि संबंधित कनीय अभियंता रोज इन क्षेत्रों में जाकर स्थल निरीक्षण कर जलापूर्ति बाधित नहीं होने देंगे. दोनों कार्यपालक अभियंता अपने स्तर से इस संबंध में पत्र निर्गत करेंगे.
पाइप लाइन बिछाने में आ रही समस्या: स्वर्णरेखा शीर्षकार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने सचिव को बताया कि जेएनएनयूआरएम के तहत यूजीआर टू से निकलने वाले राइजिंग मेन में जलापूर्ति पाइप बिछाने के क्रम में रातू प्रखंड के तहत प्रबुद्ध नगर सोसाइटी व अलचिकी विद्यालय द्वारा 800 मीटर क्षेत्र में बाधा उत्पन्न की जा रही है.
डब्ल्यूटीपी रुक्का से यूजीआरआइ के बीच आइटीबीपी के निकट कुल 800 मीटर पाइप लाइन बिछाने के लिए यूटिलिटी स्पेस नहीं है. इस वजह से पाइप बिछाने में बाधा उत्पन्न हो रही है. सचिव ने कार्यपालक अभियंता को रांची के उपायुक्त व जेएआरडीसीएल के नोडल पदाधिकारी से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर समाधान निकालने के निर्देश दिये.
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करनेवालों को चिह्नित करें
अभियंताओं ने कहा कि कई जगहों पर आम नागरिक गृह निर्माण और प्राइवेट कंपनियां केबल बिछाने के क्रम में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर देती है. ऐसे में संबंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित होती है. सचिव ऐसे लोगों को चिह्नित कर एफआइआर कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. नागरिक अंचल के अधीक्षण अभियंता को ऐसी समस्याओं पर नजर रखने को कहा.
बैठक में ये लोग थे मौजूद
बैठक में अभियंता प्रमुख, क्षेत्रीय मुख्य अभियंता, रांची, संयुक्त सचिव, प्रबंधन कोषांग, अधीक्षण अभियंता, नागरिक अंचल, रांची, अधीक्षण अभियंता, यांत्रिक अंचल, रांची, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता हटिया योजना, एवं यांत्रिक प्रमंडल, रांची उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें