Advertisement
रांची : अब अंतरिम राहत नहीं, वेतन पुनरीक्षण होगा : राणा संग्राम
एक जनवरी 2017 से प्रबंधन से वेतन पुनरीक्षण लागू करने की मांग रांची : इंटक के राष्ट्रीय सचिव सह हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि अब अंतरिम राहत नहीं, वेतन पुनरीक्षण होगा. इस बार कर्मियों को एरियर का नुकसान नहीं होने देंगे. एक जनवरी 2017 से प्रबंधन को वेतन […]
एक जनवरी 2017 से प्रबंधन से वेतन पुनरीक्षण लागू करने की मांग
रांची : इंटक के राष्ट्रीय सचिव सह हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि अब अंतरिम राहत नहीं, वेतन पुनरीक्षण होगा. इस बार कर्मियों को एरियर का नुकसान नहीं होने देंगे. एक जनवरी 2017 से प्रबंधन को वेतन पुनरीक्षण लागू करना होगा. इसको लेकर भारी उद्योग मंत्री से 20 जून के बाद दिल्ली में मिलेंगे.
मान्यता प्राप्त यूनियन एचइसी के मजदूरों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने देगी. वेतन समझौता पांच वर्षों के लिए होगा. वर्ष 2017 में वेतन समझौता में 27.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. इस बार भी इससे कम पर समझौता नहीं होगा. श्री सिंह ने उक्त बातें शनिवार को होटल युवराज पैलेस में पत्रकारों से कही.
श्री सिंह ने कहा कि एरियर के साथ वेतन वृद्धि का भुगतान होगा. सांसद के स्वागत करने से कुछ नहीं होगा. प्रधानमंत्री तक बात को पहुंचाना होगा.
इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं भारी उद्योग मंत्री का सहयोग लेना होगा. पूर्व सांसद रामटहल चौधरी एचइसी के सवालों पर प्रधानमंत्री से मिलना चाहते थे, लेकिन वे मुलाकात नहीं कर पाये थे. उन्होंने कहा कि एक जुलाई को क्षेत्रीय श्रमायुक्त ने वेतन पुनरीक्षण पर वार्ता बुलायी है.
वार्ता सकारात्मक नहीं हुई, तो यूनियन हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने कहा कि एचइसी में प्रचार किया जा रहा है कि लगातार तीन वर्षों से घाटे में रहने वाली कंपनी में वेतन पुनरीक्षण नहीं हो सकता है, जो सही नहीं है. पिछले वेतन पुनरीक्षण में भी कंपनी घाटे में थी, लेकिन वेतन पुनरीक्षण हुआ था. एक जनवरी 1997 के वेतन पुनरीक्षण के एरियर पर प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है. प्रबंधन एरियर राशि को हड़पना चाहता है. कामगारों का वेतन भी समय पर नहीं मिल रहा है.
लोकमंच ने कामगारों के आंदोलन का किया समर्थन
हटिया मजदूर लोक मंच की बैठक शनिवार को नेहरू पार्क में हुई. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के महामंत्री रामकुमार नायक ने की. बैठक में वेतन पुनरीक्षण को लेकर कामगारों द्वारा की जा रही नारेबाजी का समर्थन किया गया.
वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन वेतन पुनरीक्षण को लेकर टालमटोल कर रहा है. बातचीत करने के लिए भी समय नहीं दे रहा है. ऐसी स्थिति में सभी यूनियनों से अपील की गयी कि वे कामगारों के आंदोलन में शामिल होकर उनके हौसले को बढ़ायें तथा प्रबंधन पर दबाव बनाने का काम करें. वक्ताओं ने कहा कि वेतन पुनरीक्षण में काफी विलंब हो गया है. इसलिए अब अंतरिम राहत नहीं, वेतन पुनरीक्षण चाहिए.
सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति की बैठक
एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति की बैठक शनिवार को नेहरू पार्क में हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हर हाल में प्रबंधन को वेतन पुनरीक्षण करना होगा. अब तीन वर्ष गुजर गया है, लेकिन वेतन पुनरीक्षण पर प्रबंधन गंभीर नहीं है. समान काम का समान वेतन भी प्रबंधन को लागू करना होगा. बैठक की अध्यक्षता दिलीप सिंह ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement