21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फरार आरोपियों की सूची तैयार होगी

रांची : झारखंड पुलिस अब उत्पाद, बिजली विभाग, वन विभाग, फैमिली कोर्ट सहित अन्य मामलों में फरार आरोपियों की सूची तैयार करेगी. यह आदेश हाइकोर्ट के निर्देश पर सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को पुलिस मुख्यालय आइजी प्रोविजन अरुण कुमार सिंह ने दिया है. यह भी निर्देश दिया है कि शिकायतवाद और फैमिली कोर्ट […]

रांची : झारखंड पुलिस अब उत्पाद, बिजली विभाग, वन विभाग, फैमिली कोर्ट सहित अन्य मामलों में फरार आरोपियों की सूची तैयार करेगी. यह आदेश हाइकोर्ट के निर्देश पर सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को पुलिस मुख्यालय आइजी प्रोविजन अरुण कुमार सिंह ने दिया है. यह भी निर्देश दिया है कि शिकायतवाद और फैमिली कोर्ट से निर्गत वारंट के फरार आरोपियों की सूची जिला के प्रधान न्यायाधीश तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश से संबंधित जिला के एसपी लिखित रूप से अनुरोध कर प्राप्त कर सकते हैं. सभी एसपी से फरार आरोपियों की सूची तैयार कर पुलिस मुख्यालय में छह जुलाई तक भेजने का निर्देश दिया गया है, ताकि मामले में पुलिस मुख्यालय स्तर से आठ जुलाई तक हाइकोर्ट में शपथपत्र दायर किया जा सके.
मालूम हो कि पुलिस द्वारा फरार लोगों की सूची तैयार कर कोर्ट में सौंपा गया गया था. कोर्ट ने पाया कि पुलिस ने सिर्फ उन्हीं केस में फरार लोगों की सूची तैयार की है, जिन पर केस दर्ज है. तब कोर्ट ने बताया था कि फरार लोगों का मतलब सिर्फ दर्ज केस के फरार लोगों से नहीं होता है. बल्कि फाॅरेस्ट केस, उत्पाद के केस, बिजली के केस, फैमिली कोर्ट और अन्य मामलों में जारी वारंट के फरार आराेपियों से भी है. इसलिए ऐसे मामले में फरार आरोपियों की सूची भी कोर्ट को उपलब्ध करायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें