13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, लोगों में उबाल, देर रात की गयी मरम्मत

क्षतिग्रस्त प्रतिमा को प्रशासन ने ढंका, देर रात कर दी गयी मरम्मत जाम में स्कूली बसें भी फंसी, आम लोग हुए परेशान एफएसएल की जांच में प्रतिमा तोड़ेने का नहीं मिला साक्ष्य सिटी डीएसपी को दी गयी जांच की जवाबदेही रांची : बिरसा मुंडा स माधि स्थल पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये […]

  • क्षतिग्रस्त प्रतिमा को प्रशासन ने ढंका, देर रात कर दी गयी मरम्मत
  • जाम में स्कूली बसें भी फंसी, आम लोग हुए परेशान
  • एफएसएल की जांच में प्रतिमा तोड़ेने का नहीं मिला साक्ष्य
  • सिटी डीएसपी को दी गयी जांच की जवाबदेही
रांची : बिरसा मुंडा स माधि स्थल पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने की खबर से आक्रोशित राजधानी के कई सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के सदस्य और आम लोग सुबह दस बजे कोकर डिस्टलरी पुल के पास पहुंचे. विरोध में नारेबाजी की. समाधि स्थल के पास रोड को आधे घंटे तक जाम कर कोकर-लालपुर मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया. बाद में स्कूल बसों की आवाजाही को देखते हुए जाम को हटा लिया गया़
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और पुलिस प्रशासन के कई अधिकारियों ने समाधि स्थल का निरीक्षण किया़ उधर, प्रतिमा को जिला प्रशासन द्वारा ढंक दिया गया है़ घटना के बाद मौके पर एफएसएल की टीम ने भी जांच की. क्षतिग्रस्त प्रतिमा का सैंपल एकत्र किया. मौके पर सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि, सिटी डीएसपी, सदर डीएसपी, लालपुर थाना प्रभारी मौजूद थे.
धरती आबा सभी के हैं, मुर्दाबाद के नारे से घबराने वाले नहीं : सीपी सिंह :
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा पूरे झारखंडवासी, भारतवासी के पूजनीय हैं, वंदनीय है़ यदि कोई सोचता है कि बिरसा मुंडा हमारे हैं, तो गलतफहमी है़ धरती आबा सबके है़ं अपने खिलाफ मुर्दाबाद के नारे पर उन्होंने कहा कि वे इससे घबराने वाले नहीं हैं. बिना बातचीत किये मुर्दाबाद के नारे लगा कर राजनीति की जा रही है़ इस मामले में सरना कोड क्यों नहीं दिया गया जैसे सवाल पूछना राजनीति करना ही है़ वे अपना दायित्व पूरा करेंगे़
तीन गार्ड के रहते हुई ऐसी घटना : हेमंत
प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि इस परिसर में जहां नगर निगम के तीन-तीन गार्ड तैनात हैं, वहां ऐसी घटना घटी है़ भगवान बिरसा की प्रतिमा के एक हाथ का अलग होना कई सवाल खड़े करता है़ यह प्राकृतिक नहीं है और किसी की सोची समझी बदमाशी है़ सरकार उसकी पहचान करे, समस्या का समाधान निकाले.
बिरसा मुंडा की प्रतिमा टूटना दुखद : संजय महली
छात्र नेता संजय महली ने कहा कि अपना पूरा जीवन जल, जंगल, जमीन बचाने के साथ-साथ दबे कुचले समाज के मान-सम्मान की बात करने वाले बिरसा मुंडा देश में भगवान की तरह है़ं राष्ट्रवाद और देशभक्ति की बात करनेवाली बीजेपी सरकार के शासनकाल में उनकी प्रतिमा का टूटना दुखद है़ यह सरकार बिरसा मुंडा के अधूरे सपने को पूरा नहीं कर रही. बल्कि उनकी प्रतिमा को भी तोड़ने का काम करा रही है़
प्रतिमा को तोड़नेवाले को जल्द करें गिरफ्तार : अजय तिर्की
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की के मांग की कि प्रतिमा को तोड़ने वाले को जल्द गिरफ्तार किया जाये, अन्यथा समिति उग्र आंदोलन करेगी़वहीं, महासचिव संतोष तिर्की ने कहा कि प्रतिमा के विखंडित होने के लिए जिम्मेवार जिला प्रशासन है़ पूर्व में भी स्वतंत्रता सेनानियाें व झारखंड के वीर सपूतों का अपमान होता रहा है़ जिला प्रशासन से मांग है कि महापुरुषों की सभी प्रतिमाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी लगाकर उसकी निगरानी करायी जाये़
सरकार की विफलता है : विक्रम जायसवाल
कांग्रेस के पूर्व सचिव व भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल के लिए जमीन दान करनेवाले आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह की लापरवाही तथा सरकार की विफलता का नतीजा है़ भाजपा सरकार झारखंडी आदिवासी समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है़ विभिन्न सामाजिक संगठन के साथ-साथ समाधि स्थल के केयर टेकर द्वारा भी लगातार सरकार से सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गयी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया़
भाजपा सरकार सिर्फ शहीदों के नाम पर वोट मांगती है : सुबोधकांत
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ शहीदों के नाम पर वोट मांगने तक का रिश्ता रखती है़ सिर्फ दिखावे के लिए उनकी जयंती और पुण्यतिथि मनाती है़
मौके पर कौन-कौन थे मौजूद
इस अवसर पर सीपीआइ के अजय सिंह, महेंद्र पाठक, झामुमाे की महुआ माजी, अंतु तिर्की, आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के प्रेमचंद मुर्मू, आदिवासी जन परिषद के प्रेमशाही मुंडा, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की कुंदरसी मुंडा, अादिवासी सेना के शिवा कच्छप, मासस के सुशांतो मुखर्जी, केंद्रीय सरना समिति के फूलचंद तिर्की, बबलू मुंडा, शोभा कच्छप, चाला सेवा आश्रम के इंद्रनाथ उरांव, कांग्रेस के योगेंद्र सिंह बेनी, टिंकू वर्मा, आसिफ जियाउल, अनिल सिंह, राहुल राय, चिंटू चौरसिया, अमरजीत सिंह, परीक्षित कुमार, केंद्रीय आदिवासी मोर्चा के अध्यक्ष अजय टोप्पो, नारायण उरांव, संदीप तिर्की, सुरेंद्र लिंडा, आकाश कच्छप, सुशील उरांव, अजय मसीह, प्रेमचंद मुर्मू, कुलदीप तिर्की, पवन तिर्की, सुनीता मुंडा, चंपा कुजूर, अनिल तिग्गा, कृष्णा तिर्की व अन्य मौजूद थे़
प्रतिमा क्षतिग्रस्त करनेवाले के खिलाफ शिकायत
बिरसा मुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करनेवाले के खिलाफ लालपुर थाना में केंद्रीय सरना समिति की ओर से शिकायत की गयी है. शिकायत में इस बात का उल्लेख है कि घटना को अंजाम असामाजिक तत्वों ने दिया है.
इसलिए मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाये. समाधि स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गयी. साथ ही कैमरे को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाये. पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है. साथ ही आस-पास के लोगों पर निगरानी रखने का भी काम रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी.
बिरसा मुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के बाद 15 जून को आहूत रांची बंद के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से शुक्रवार की देर रात एसएसपी अनीश गुप्ता ने बैठक की, जिसमें राजधानी के सभी थानेदार, डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.
राजधानी की सुरक्षा- व्यवस्था में करीब 1500 जवान और अफसरों को लगाने का निर्णय लिया गया है. जवानों और अफसरों की तैनाती शनिवार अहले सुबह से कर दी जायेगी. पुलिस की गश्ती पार्टी और थानेदार को सुबह चार बजे ही गश्ती पर रहते हुए लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखने काम करेंगे.
थानेदार को निर्देश दिया गया कि वे बंद के दौरान तोड़-फोड़ करने वाले उपद्रवियों से सख्ती से निबटें. उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करें. बंद के दौरान उपद्रवियों की वजह से आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखे. एसएसपी ने कहा कि बंद के दौरान निजी या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है, तो ऐसे लोगों के खिलाफ संपत्ति को नुकसान पहुंचने के आरोप में केस दर्ज उनसे हर्जाना वसूलने की भी कार्रवाई की जायेगी.
धिकतर स्कूल आज बंद, कुछ 17 को खुलेंगे
क्षतिग्रस्त प्रतिमा की देर रात हुई मरम्मत
कर स्थित समाधि स्थल पर लगाये गये भगवान बिरसा मुंडा की क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत शुक्रवार देर रात शुरू की गयी और क्षतिग्रस्त प्रतिमा के टूटे हाथ जोड़ दिये गये. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की मौजूदगी में रांची नगर निगम की ओर से यह कवायद शुरू हुई. डिप्टी मेयर ने कहा कि 15 नवंबर से पहले तांबा या कांस्य से बनी भगवान बिरसा मुंडा की नयी आदमकद प्रतिमा समाधि स्थल पर लगायी जायेगी.
ससे पहले बिरसा मुंडा की प्रतिमा खंडित होने की सूचना पाकर शुक्रवार को निगम के अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने सिटी एसपी, सिटी डीएसपी व जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों के साथ समाधि स्थल का जायजा लिया. उन्होंने निगम की नजारत शाखा को आदेश दिया कि वे अविलंब प्रतिमा की मरम्मत कराना सुनिश्चित करेंगे. मरम्मत का कार्य तेज गति से हो इसके लिए कनीय अभियंता डेविड ओड़िया को प्रतिनियुक्त किया गया है.
साथ ही भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए अपर नगर आयुक्त ने समाधि स्थल के चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी आदेश दिया. इसके अलावा विद्युत शाखा प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वे समाधि स्थल के आसपास चारों ओर लाइटिंग करवायें. सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने का आग्रह: निगम ने जिला प्रशासन व स्थानीय थाना को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि प्रतिमा स्थल के आसपास समय-समय पर पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ तैनात रहें, ताकि असामाजिक तत्वों का यहां जमावड़ा न लग सके.
झाविमो : प्रतिमा तोड़नेवाले पर कार्रवाई हो : बंधु
रांची. झाविमो नेता बंधु तिर्की ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा को तोड़े जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी हो़ झाविमो नेता ने आहूत बंद का समर्थन करते हुए कहा कि एक विशेष विचारधारा के लोग नफरत फैलाने का काम कर रहे है़ं शहीद तिलका मांझी, सिदो-कान्हो, बिरसा मुंडा, निर्मल महतो की विचारधारा खत्म करने की साजिश चल रही है़
श्री तिर्की ने कहा कि झारखंडी भावना का अपमान हुआ है : कांग्रेस नेता रमा खलखो ने कहा है कि भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को तोड़ कर विकृत मानसिकता का परिचय दिया गया है़ यह झारखंडी भावना का अपमान है़ झारखंड के वीर शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है़ सरकार दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे़
केंद्रीय सरना समिति
बिरसा मुंडा का अपमान बर्दाश्त नहीं : फूलचंद
कांग्रेस : रांची. प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर बिरसा मुंडा की प्रतिमा विखंडित करने का विरोध जताया. कहा कि आये दिन महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है. मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से उन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं. इस तरह की कार्रवाई कर समाज में असहिष्णुता व तनाव बढ़ाने का काम किया जा रहा है.
कोकर स्थित बिरसा मुंडा की समाधि स्थल शहर के बीच है. वहां सुरक्षाकर्मी रहते हैं. इसके बावजूद इस तरह की घटना आश्चर्यचकित कर देनेवाली और शर्मनाक है. कांग्रेस नेताओं ने धरती आबा की प्रतिमा तोड़े जाने की निंदा करते हुए राज्यपाल से दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
वामदल : प्रतिमा तोड़े जाने पर रांची बंद को देंगे समर्थन
रांची. बिरसा मुंडा कि प्रतिमा तोड़े जाने के खिलाफ सामाजिक संगठनों व राजनीतिक पार्टियों के द्वारा बुलाये गये रांची बंद का वामदलों ने समर्थन देने का ऐलान किया है. भाकपा, भाकपा माले, मासस की भाकपा राज्य कार्यालय में हुई संयुक्त बैठक में बंद के समर्थन देने का फैसला लिया गया.
बैठक में वाम नेताओं ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा तोड़े जाने की निंदा की और राज्य भर के सभी महापुरुषों की प्रतिमा की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की. नेताओं ने उक्त मामले को लेकर राज्यपाल से मिलने का निर्णय लिया. बैठक में भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, माकपा राज्य सचिव गोपीकांत बक्शी, अजय सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे.
ऑल क्रिश्चियन मीडिया सेल, प्रतिमा को ससम्मान स्थापित करने की मांग
रांची : ऑल क्रिश्चियन मीडिया सेल ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना को दुखद बताया है़ अध्यक्ष फादर आनंद डेविड खलखो ने कहा कि झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी, शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा का क्षतिग्रस्त होना दुखद घटना है़ प्रशासन से आग्रह है कि प्रतिमा को यथाशीघ्र सम्मान के साथ स्थापित किया जाये़ साथ ही इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समुचित कदम उठाये जाये़ं
असामाजिक के खिलाफ अविलंब कार्रवाई हो़ ऑल चर्चेज कमेटी यूथ विंग के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की ने कहा कि प्रतिमा का क्षतिग्रस्त होना सरकार व जिला प्रशासन की घोर लापरवाही का नतीजा है़ हम इस घटना की घोर निंदा करते है़ं सरकार ख्याल रखे कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो़
मूलवासी सदान मोर्चा
रांची. मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा को शरारती तत्वों द्वारा तोड़े जाने की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जांच कराने का आदेश दिया है. यह उचित कदम है. श्री प्रसाद ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ हर हाल में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर उपवास करेंगे
रांची. टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने कहा है कि वे भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने के खिलाफ शनिवार को समाधि स्थल पर उपवास पर बैठेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें