13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामचंद्र सहिस ने झामुमो से कैरियर की शुरुआत कर झामुमो को ही हराया, ट्यूशन कर पढ़े, खेती भी की, फिर राजनीति में आये

रांची :आजसू के जुगसलाई से विधायक रामचंद्र सहिस (45) रघुवर दास के कैबिनेट के नये मंत्री होंगे. वह गुरुवार (आज) को राजभवन के बिरसा मंडप में शाम पांच बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलायेंगी. श्री सहिस पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की जगह लेंगे. आजसू विधायक रामचंद्र सहिस जुगसलाई से […]

रांची :आजसू के जुगसलाई से विधायक रामचंद्र सहिस (45) रघुवर दास के कैबिनेट के नये मंत्री होंगे. वह गुरुवार (आज) को राजभवन के बिरसा मंडप में शाम पांच बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलायेंगी. श्री सहिस पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की जगह लेंगे.

आजसू विधायक रामचंद्र सहिस जुगसलाई से दूसरी बार विधायक बने है़. झामुमो से राजनीतिक सफर की शुरुआत की और झामुमो के दुलाल भुइयां को हरा कर सियासी गलियारे में सबको चौंका दिया. झामुमो से राजनीतिक अनबन हुई और आजसू का दामन थाम लिया. आजसू ने भी इस नये चेहरे को 2009 में आजमाया.

श्री सहिस ने दमखम के साथ कोल्हान में आजसू का झंडा गाड़ दिया. 2014 में भी दुबारा विधानसभा का चुनाव जीते. श्री सहिस गरीब परिवार में पले-बढ़े और विपरित परिस्थितियों से जूझते हुए आगे बढ़े़ सातवीं क्लास में थे, तो पिता की मौत हो गयी. जमशेदपुर के रामकृष्ण मिशन उच्च विद्यालय में छात्रावास में रह कर पढ़ाई की़ कॉलेज की पढ़ाई में आर्थिक तंगी आड़े आ रही थी़ गांव में रहकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर आगे की पढ़ाई की़ गरीबी के कारण ग्रेजुशन नहीं कर सके.

सहिस बताते हैं : घर पर मां ने बड़ी मुश्किल से पालन पोषण किया है़ घर के हालात ऐसे थे कि पढ़ाई छोड़ने पड़े़ सहिस गांव में रह कर युवाओं की गोलबंदी में जुट गये़ विवेकानंद के नाम पर संस्था चलाते हुए सामाजिक काम शुरू किया़ संस्था के माध्यम से सामाजिक कार्य करते हुए क्षेत्र में पहचान बनी़ 1997 में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय सेवा कार्य से जुड़े.

सामाजिक काम में मन रम गया. इधर लोकप्रियता बढ़ी, तो समस्याओं को लेकर मुखर हुए़ युवाओं की टोली बना कर जनहित के मुद्दे पर सड़क पर आंदोलन शुरू किया़ बिजली, पानी सहित अन्य जनसमस्याओं के खिलाफ लड़ते हुए जनता के बीच विश्वास कायम किया़ विधायक सहिस कहते हैं : जुगसलाई की जनता ने पहले ही जिम्मेवारी दी थी़ अब सरकार में नयी जवाबदेही मिल रही है.

वह कहते हैं : पीछे के जीवन की ओर मुड़ कर देखता हूं, तो अपने संघर्ष याद आते है़ं मां ने जीवन में बहुत संघर्ष किया है. आज वह बहुत खुश होंगी़ पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया है़ मेरी पार्टी हमेशा युवा को मौका देती रही है़ 34 वर्ष की आयु से राजनीति कर रहा हू़ं कभी नहीं सोचा था कि इस मुकाम पर पहुंच सकूंगा, लेकिन सबकुछ जनता के सहयोग से संभव हुआ है.

सब्जी व लकड़ी बेच कर मां ने सहिस को कराया मैट्रिक
पटमदा. रामचंद्र सहिस का जन्म 15 जनवरी 1975 को पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम प्रखंड के मुचीडीह गांव में किसान परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम विजय सहिस व मां का नाम लख्खी सहिस है. लख्खी ने बताया कि 1987 में पति की मौत के बाद बच्चों को पढ़ाने के लिए बोड़ाम बाजार में सब्जी बेची. इसके अलावा दलमा जंगल से लकड़ी लाकर हाट-बाजार में बेचा करती थी. इससे किसी तरह दो वक्त की रोटी नसीब होती थी. यह भी बताया कि कभी-कभार तो रात के वक्त भूखे पेट सोना पड़ता था.

गरीबी में लड़ा पहला चुनाव
जमशेदपुर : 2009 में जब रामचंद्र सहिस काे आजसू पार्टी के सुप्रीमाे सुदेश महताे ने टिकट दिया था ताे उस वक्त काेई दावे के साथ नहीं कह सकता था कि जीत रामचंद्र सहिस की हाेगी. चुनाव मैदान में उतरे रामचंद्र सहिस के पास चुनाव प्रचार की बात तो दूर, खाने-पहनने आैर रहने तक के लिए पैसे नहीं थे.
रात काे सड़क किनारे चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल हाेनेवाली गाड़ी में ही साेते थे. कभी खरकई, ताे कभी डिमना लेक में नहा कर वे अपनी दिनचर्या शुरू करते थे. उनके पास दाे वक्त के खाने के पैसे नहीं थे, वे भला कार्यकर्ताआें काे क्या खिलाते. आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुदेश महताे ने मैनेज किया. उनके समर्थन में पटमदा में तीन आैर गाेविंदपुर में एक सभा की.
कराेड़पति मंत्री काे हरा कर बने विधायक: रामचंद्र सहिस ने कराेड़पति मंत्री और तीन बार के विधायक दुलाल भुर्इयां को हराकर पहली बार विधानसभा में कदम रखा.
सहिस के घर पर लोगों का लगा तांता : रामचंद्र सहिस के मंत्री बनने की खबर से मानगाे स्थित आवास पर बुधवार को बधाई देनेवाले कार्यकर्ताअों आैर शुभचिंतकाें का तांता लगा रहा. श्री सहिस ने कहा कि देश व समाज की सेवा करने का अवसर मिला है. लोगों के विश्वास को टूटने नहीं देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें