रांची : अपर न्यायायुक्त एसएस प्रसाद की अदालत में पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव एवं उनकी विधायक पत्नी निर्मला देवी से जुड़े बड़कागांव मामले की सुनवाई हुई़ अदालत में मामले के सूचक तत्कालीन एएसपी कुलदीप कुमार की गवाही दर्ज की गयी.
मंगलवार को भी गवाही जारी रहेगी़ इस दौरान दोनों आरोपी अदालत में उपस्थित हुए़ गवाह ने अदालत में बताया कि एक अक्तूबर 2016 को चिरूडीह खनन के रास्ते में विधायक निर्मला देवी कफन सत्याग्रह कर रही थी. एनटीपीसी खनन क्षेत्र के दोनों तरफ रोड को जाम कर दिया गया था़ इस दौरान पुलिस ने निर्मला देवी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उनके समर्थकों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें छुड़ा लिया था़ इस दौरान कई अधिकारी भी जख्मी हुए थे़
मामले में बड़कागांव थाना में केस दर्ज हुआ था और हजारीबाग में भी 14 गवाही दर्ज हुई थी़ गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर योगेंद्र साव से जुड़े हजारीबाग के सभी मामलों की सुनवाई अब रांची की निचली अदालत में चल रही है़ योगेंद्र साव के खिलाफ बड़कागांव केस सहित 17 मुकदमों में सुनवाई होनी है़