Advertisement
कोयले का स्टॉक चार दिनों का ही
तेनुघाट के एक अधिकारी ने बताया कि ट्यूब लीकेज की मरम्मत का काम चल रहा है.जल्द ही इसे ठीक कर लिया जायेगा, पर इसके ठीक हो जाने के बावजूद यूनिट नंबर दो से उत्पादन फिलहाल नहीं हो सकता. क्योंकि, कोयले का स्टॉक यहां कम है. अभी केवल चार दिनों का स्टॉक बचा है़ इससे केवल […]
तेनुघाट के एक अधिकारी ने बताया कि ट्यूब लीकेज की मरम्मत का काम चल रहा है.जल्द ही इसे ठीक कर लिया जायेगा, पर इसके ठीक हो जाने के बावजूद यूनिट नंबर दो से उत्पादन फिलहाल नहीं हो सकता.
क्योंकि, कोयले का स्टॉक यहां कम है. अभी केवल चार दिनों का स्टॉक बचा है़ इससे केवल एक ही यूनिट चल सकती है. यानी जब तक कोयले की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक यूनिट नंबर को बंद रहेगी और इससे उत्पादन ठप रहेगा़ इधर, लोड शेडिंग से राज्य भर की जनता परेशान है. बिजली वितरण निगम के अधिकारी फिलहाल यह बताने में असमर्थता जता रहे हैं कि अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था कैसे होगी. कहा गया कि सीसीएल से बात हो रही है कि कोयले की आपूर्ति बढ़ायी जाये, ताकि बिजली की कमी न हो और लोगों को निर्बाध बिजली मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement