Advertisement
रांची : अलीगढ़ की घटना के विरोध में मौन प्रदर्शन यात्रा
रांची : अलीगढ़ में ढाई वर्षीया बच्ची के साथ हुई बर्बरता के विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मौन प्रदर्शन यात्रा निकाली. रांची विवि मुख्यालय से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक मौन प्रदर्शन यात्रा निकाली गयी. कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर ट्विंकल के हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे थे. श्वेता कुमारी […]
रांची : अलीगढ़ में ढाई वर्षीया बच्ची के साथ हुई बर्बरता के विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मौन प्रदर्शन यात्रा निकाली. रांची विवि मुख्यालय से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक मौन प्रदर्शन यात्रा निकाली गयी.
कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर ट्विंकल के हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे थे. श्वेता कुमारी ने कहा कि कि आज एक ओर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें समाज में की जाती हैं और महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम किए जाते हैं. लेकिन ऐसी घटनाओं से लगता है कि यह सब सिर्फ दिखाने के लिए किया जाता है. कुमारी दिशा ने कहा कि ट्विंकल के हत्यारों को सरकार जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.
इधर, रामलखन सिंह यादव कॉलेज छात्र संघ ने भी कॉलेज परिसर में कैंडल मार्च निकाला. संघ ने अलीगढ़ में बच्ची ट्विंकल शर्मा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांगी है. मार्च में कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष सोनू कुमार, प्रशांत कुमार, चेतन प्रकाश आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement