रांची : झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ ने अपने एक सदस्य की अनुचित एवं अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी की घोर निंदा की है. दुमका के जामा पशु चिकित्सालय के डॉ अनिल केरकेट्टा को एसीबी द्वारा पशु के पोस्टमार्टम के एवज में घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. संघ के अध्यक्ष डॉ विमल हेम्ब्रम और महासचिव डॉ धर्मरक्षित विद्यार्थी ने कहा है कि डॉ अनिल को दबाव देकर पोस्टमार्टम करवाया गया.
Advertisement
बिना प्राथमिकी के पोस्टमार्टम नहीं करें पशु चिकित्सक: संघ
रांची : झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ ने अपने एक सदस्य की अनुचित एवं अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी की घोर निंदा की है. दुमका के जामा पशु चिकित्सालय के डॉ अनिल केरकेट्टा को एसीबी द्वारा पशु के पोस्टमार्टम के एवज में घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. संघ के अध्यक्ष डॉ विमल हेम्ब्रम और […]
इसके एवज में परिवहन एवं उपकरणों की सहयोग राशि को घूस देने के नाम पर एसीबी को बरगला कर उन्हें फंसाया गया है. संघ ने चिकित्सकों से आह्वान किया है कि बिना प्राथमिकी अथवा सनहा दर्ज कराये, पोस्टमार्टम नहीं किया जाये. पोस्टमार्टम जिला स्तरीय कमेटी द्वारा हो जिसे जिले के प्रधान तय करें.
साथ ही पोस्टमार्टम हेतु पशु चिकित्सालय तक मृत पशुओं को लाने की व्यवस्था अविलंब की जाये. पोस्टमार्टम के उपरांत शव को दफनाने (पशु शवदाह गृह इत्यादि) की व्यवस्था हो. राज्य में पशुओं की मृत्यु वज्रपात, करंट लगने, प्वाइजनिंग, जीवाणु एवं विषाणु जनित बीमारियों के अलावा कई कारणों से होती है. ऐसे में पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट की मांग किसान द्वारा की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement