8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटकी : खीरा के नहीं मिल रहे खरीदार, लौटा कर घर ले जा रहे किसान

इटकी : क्षेत्र में खीरा के खरीदार नहीं मिल रहे हैं. इससे किसानों द्वारा बिक्री के लिए हाट लाये गये खीरा को लौटा कर घर ले जाना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार इस वर्ष खीरा की बंपर खेती हुई है. हाट-बाजारों में खीरा की आवक बढ़ जाने से विगत एक महीने से खीरा का […]

इटकी : क्षेत्र में खीरा के खरीदार नहीं मिल रहे हैं. इससे किसानों द्वारा बिक्री के लिए हाट लाये गये खीरा को लौटा कर घर ले जाना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार इस वर्ष खीरा की बंपर खेती हुई है.
हाट-बाजारों में खीरा की आवक बढ़ जाने से विगत एक महीने से खीरा का थोक भाव एक से पांच रुपये प्रति किलो के बीच रहा. अब रमजान माह समाप्त होने व ईद के कारण क्षेत्र के हाट-बाजारों में सब्जी व्यापारियों के कम आने के कारण खीरा की बिक्री में काफी कमी आ गयी है.
हाट के शुरुआत में बढ़िया खीरा थोक में एक से दो रुपये प्रति किलो के भाव से खरीद की जाती है. बाद में सब्जी व्यापारियों द्वारा खीरा खरीदने से इंकार कर दिया जाता है. गुरुवार को बेड़ो हाट में खीरा थोक भाव में एक से दो रुपये प्रति किलो की भाव से खरीदा गया. इटकी में भी बुधवार को एक से दो रुपये के भाव से खीरा की खरीदारी की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें