15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने की बैठक, पीएम संग 50 हजार लोग करेंगे योग

रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रांची में 50 हजार लोग योग करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक हुई. स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेनेवाले प्रतिभागी अपने संस्थान के माध्यम […]

रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रांची में 50 हजार लोग योग करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक हुई.
स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेनेवाले प्रतिभागी अपने संस्थान के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने पर इंट्री पा सकते हैं.
योगाभ्यास के नियमों का अनुपालन करनेवाले व्यक्ति इसमें शामिल होंगे. योग से जुड़े संस्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि वो जिन प्रतिभागियों को कार्यक्रम में भेजेंगे, उन्हें योग के आसनों का पूर्वाभ्यास अवश्य करवायें.
उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि रांचीवासियों का सहयोग इस कार्यक्रम में अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए संबंधित विभाग या संस्थान द्वारा ऑनलाइन एंट्री की जायेगी.
हरेक विभाग या संस्थान द्वारा एक नोडल पदाधिकारी इस कार्यक्रम के लिए नामित किया जायेगा. नोडल पदाधिकारी द्वारा ही ऑनलाइन एंट्री की जायेगी. सभी कर्मियों के नाम एवं आवश्यक जानकारियों की प्रविष्टि की जायेगी. यह एंट्री 10 जून से शुरू कर दी जायेगी. शामिल होनेवाले सभी प्रतिभागी को पास निर्गत किया जायेगा. सभी प्रतिभागियों को दो दिन पहले टीशर्ट भी उपलब्ध करा दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि प्रातः तीन बजे से पांच बजे तक इंट्री होगी. ट्रैफिक की व्यवस्था के मद्देनजर सभी प्रतिभागियों को ससमय कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने को कहा गया. आयोजन स्थल पर प्रतिभागियों के लिए पेयजल एवं नाश्ता की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी.कार्यक्रम को लेकर 19 जून को रिहर्सल किया जायेगा.
बैठक में सभी संस्थानों को अपने प्रतिभागियों की संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. योग साधकों की सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.योगाभ्यास से संबंधित दिशा-निर्देश का एेप भी जिला प्रशासन द्वारा संस्थान को दिया जायेगा.
उसके अनुरूप योगाभ्यास का कार्य संपन्न कराना है. आयुष मंत्रालय की वेबसाइट में योगाभ्यास से संबंधित पीडीएफ फाइल भी उपलब्ध है, जिसमें सभी जानकारी उपलब्ध है. योग से संबंधित संस्थानों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों को भी पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेने का निर्देश दिया गया.
विवि, मिलिट्री, पारा मिलिट्री, सरकारी उपक्रमों यथा एचइसी, रांची विवि, बीआइटी मेसरा, नेहरू युवा केंद्र, जैप 2, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, झारखंड जगुआर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड, जवाहर नवोदय विद्यालय, पतंजलि,विकास भारती, आर्ट ऑफ लिविंग आिद संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel