Advertisement
रांची : महामारी की दहलीज पर खड़ी है राजधानी
रांची : राजधानी रांची में पिछले 15 दिनों से कचरे का उठाव पूरी तरह से बंद है. इससे मोहल्लों में कचरे का अंबार लग गया है. इधर, दो दिन पहले हुई बारिश के कारण कचरे के ढेर से बदबू उठने लगी है, जिससे आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इसके बावजूद नगर […]
रांची : राजधानी रांची में पिछले 15 दिनों से कचरे का उठाव पूरी तरह से बंद है. इससे मोहल्लों में कचरे का अंबार लग गया है. इधर, दो दिन पहले हुई बारिश के कारण कचरे के ढेर से बदबू उठने लगी है, जिससे आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों कह रहे हैं कि अगर जल्द से जल्द कचरे के अंबारों को हटाया नहीं गया, तो राजधानी में महामारी फैलाना तय है.
फिलवक्त राजधानी के 53 में से 33 वार्डों की सफाई व्यवस्था एस्सेल इंफ्रा कंपनी के जिम्मे है. जबकि, 20 वार्डों की सफाई का जिम्मा नगर निगम के पास है.
नगर निगम तो अपने हिस्से के वार्डों में जैसे-तैसे सफाई करा ले रहा है, लेकिन सबसे खस्ता हालत एस्सेल इंफ्रा के जिम्मे वाले वार्डों की है. कंपनी रहेगी या जायेगी, इस ऊहापोह में उसके कर्मचारी सफाई का काम लगभग बंद कर चुके हैं. इन वार्डों में सफाई कर्मचारियों के दर्शन दुर्लभ हो गये हैं. इससे वार्डों में कचरे का अंबार लग गया है. सोमवार को हुई बारिश में कचरे का ढेर बह कर नालियों में जमा हो चुका है. इससे नालियां भी जाम हो गयी हैं.
वार्ड पार्षद जता चुके हैं अपनी नाराजगी : सफाई के मामले में नगर निगम की लापरवाही से वार्ड नंबर-10 के पार्षद अर्जुन यादव काफी नाराज हैं. मंगलवार को ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर दो दिन के भीतर उनके वार्ड से कचरा नहीं उठवाया गया, तो गुरुवार को वे वार्ड से कचरा उठवा कर नगर निगम कार्यालय के सामने गिरा देंगे. साथ ही नगर निगम के गेट पर तालाबंदी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement