11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 दिनों का एजेंडा तैयार कर रहा है मंत्रालय, आदिवासियों का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता : अर्जुन मुंडा

नयी दिल्ली : आदिवासियों का सर्वांगीण विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है. इसे पूरा करने के लिए मंत्रालय समीक्षा बैठक कर 100 दिनों का एजेंडा तैयार कर रहा है. दो-तीन दिनों में एजेंडा तैयार कर लिया जायेगा. सोमवार को आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा […]

नयी दिल्ली : आदिवासियों का सर्वांगीण विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है. इसे पूरा करने के लिए मंत्रालय समीक्षा बैठक कर 100 दिनों का एजेंडा तैयार कर रहा है.
दो-तीन दिनों में एजेंडा तैयार कर लिया जायेगा. सोमवार को आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद श्री मुंडा ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को लागू करने का काम मंत्रालय करेगा.
आदिवासियों की कला, संस्कृति को बढ़ावा देने के अलावा उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य तक पहुंच सुनिश्चित करने लिए कदम उठाये जायेंगे. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के विकास के लिए हरसंभव कोशिश की जायेगी. मंत्रालय के काम-काज से संबंधित एजेंडे के विषय में श्री मुंडा ने कहा कि अभी 100 दिन के एजेंडे को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा हूं. दो-तीन दिन और बैठक के बाद सभी चीजें स्पष्ट हो पायेंगी.
उसके बाद प्राथमिकता सूची के आधार पर एजेंडा तैयार कर उस पर मंत्रालय काम करेगा. उन्होंने कहा कि देश भर के आदिवासियों के हित के लिए काम किया जायेगा. जल-जंगल-जमीन पर भी फोकस किया जायेगा. आदिवासियों से जुड़े उन सारे मामले को एजेंडा में शामिल कर प्राथमिकता सूची के आधार पर उस पर काम किया जायेगा. मंत्रालय में राज्यमंत्री के तौर पर रेणुका सिंह सरुता ने भी कार्यभार संभाल लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें