13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सेतु का काम करेगा न्यू मीडिया

रांची : आइपीआरडी के निदेशक राम लखन प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में न्यू मीडिया सेतु का काम करेगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हमें जनसंचार के विभिन्न माध्यमों से उसे लोगों […]

रांची : आइपीआरडी के निदेशक राम लखन प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में न्यू मीडिया सेतु का काम करेगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हमें जनसंचार के विभिन्न माध्यमों से उसे लोगों तक पहुंचाना है. आम लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचेगी, तभी वे जागरूक होंगे और योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. श्री गुप्ता ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग रांची एवं रांची यूनिवर्सिटी के साझा प्रयास से एफएम चैनल खांची रेडियो शुरू करेगा.

सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय रांची के तत्वावधान में शनिवार को सूचना भवन स्थित सभा कक्ष में और बेहतर जनसंपर्क एवं जनसंपर्क कार्यों में सम्मिलित होने वाले नवीनतम तकनीकी उपयोग से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में राज्य के सभी जिलों के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर आदि को प्रशिक्षण दिया गया.

कार्यशाला में रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो के डायरेक्टर आनंद कुमार ठाकुर ने सामुदायिक रेडियो पर विस्तार से जानकारी दी. बताया कि भारत सरकार के सहयोग से राज्य के सभी जिलों में सामुदायिक रेडियो की शुरुआत होनी है.

सीयूजे के डीन तथा अध्यक्ष जनसंचार विभाग डॉ देवव्रत सिंह ने जनसंपर्क अधिकारियों के दायित्व के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि वर्तमान में देश-दुनिया में जनसंपर्क में सोशल मीडिया का उपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है. रियल टाइम अपडेट चुनौती रहेगी. शहर हो या गांव, अब जनता सीधे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. विशेषकर फेसबुक, व्हाटसअप, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, यूट्यूब आदि पर सर्वाधिक लोग जुड़े हैं. इन सभी तक सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने और समय-समय पर संदेश देने के लिए सोशल मीडिया बेहतरीन और प्रभाव कारी इस्तेमाल किया जा सकता है.

सीयूजे की असिस्टेंट प्रोफेसर जनसंचार रश्मि वर्मा ने बताया कि सरकारी योजनाओं को किस तरह प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के जरिये आम लोगों तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने सोशल साइट्स के जरिये भी सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार और सरकार की बेहतर छवि निर्माण पर अधिकारियों को टिप्स दिये.

कार्यशाला में जनसंपर्क अधिकारियों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और ट्विटर के बेहतर उपयोग की बारिकियां भी बतायी गयी. जनसंपर्क अधिकारियों को बताया गया कि किस तरह मीडिया के साथ समन्वय स्थापित करना चाहिए. इस अवसर पर अपर सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग रमाकांत सिंह, उप सचिव मनोज कुमार, सभी उप निदेशक, सभी अवर सचिव, सभी प्रमंडलीय उप निदेशक, सभी सहायक निदेशक, सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel