रांची : 1986 बैच के झारखंड कैडर के आइपीएस कमल नयन चौबे झारखंड के नये डीजीपी होंगे. फिलवक्त वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ एडीजी के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं. इनकी सेवा वापस किये जाने को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. केंद्र से रिलीव होने के बाद तीन या चार जून तक श्री चौबे झारखंड के नये डीजीपी के तौर पर योगदान दे सकते हैं.
मूल रूप से बिहार के कैमूर जिला (भभुआ) के निवासी श्री चौबे की छवि तेजतर्रार अफसर के तौर पर मानी जाती है. इन्होंने आठ अगस्त 1986 को भारतीय पुलिस सेवा में योगदान दिया था. उनकी सेवा अवधि 21 अगस्त 2021 तक है. वर्तमान डीजीपी डीके पांडेय 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. डीजीपी की दौड़ में बीएच देशमुख और नीरज सिन्हा भी थे. हालांकि श्री चौबे के नाम पर उच्च स्तर पर सहमति के बाद ही उनकी सेवा वापसी के लिए राज्य सरकार ने पत्र भेजा है.
राज्यपाल से मिले डीके पाण्डेय
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मंगलवार को राज्य के डीजीपी डीके पांडेय अपनी धर्मपत्नी के साथ राजभवन में मुलाकात की. श्री पांडेय की यह शिष्टाचार मुलाकात थी. मालूम हो कि श्री पांडेय 31 मई को सेवानिवृत हो रहे हैं.